Rajasthan New CM Highlights: बीजेपी ने राजस्थान में भी किया छत्तीसगढ़ और एमपी वाला प्रयोग, कई दिग्गजों से आगे निकले भजनलाल शर्मा
BJP Rajasthan New CM Announcement Highlights: राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया है. सांगानेर से विधायक भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे.
LIVE
![Rajasthan New CM Highlights: बीजेपी ने राजस्थान में भी किया छत्तीसगढ़ और एमपी वाला प्रयोग, कई दिग्गजों से आगे निकले भजनलाल शर्मा Rajasthan New CM Highlights: बीजेपी ने राजस्थान में भी किया छत्तीसगढ़ और एमपी वाला प्रयोग, कई दिग्गजों से आगे निकले भजनलाल शर्मा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/12/b0051f7beb5b3fd20e447ad9634469bb1702379573912304_original.jpg)
Background
Rajasthan New CM Announcement Highlights: राजस्थान में नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया गया है. भजन लाल शर्मा, राजस्थान में नए सीएम होंगे. शर्मा सांगानेर से विधायक हैं. यह नही वे पहली बार विधायक बने हैं. आज शाम चार बजे भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई. विधायक दल की इस बैठक के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया गया. इसी के साथ 9 दिनों से चली आ रही रस्साकशी भी खत्म हो गई. इस बैठक में राजस्थान के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक भी मौजूद थे. बीजेपी ने राजस्थान के लिए वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे को पर्यवेक्षक बनाया थाय.
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताए बिना ही चुनाव लड़ा था. चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद से ही बीजेपी में मुख्यमंत्री पद को लेकर रार छिड़ गई थी. बीजेपी में मुख्यमंत्री पद को लेकर कई दावेदार हैं. ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि बीजेपी ने इसबार कई सांसदों को भी विधानसभा का चुनाव लड़वाया है. हालांकि बीजेपी को मुख्य चुनौती पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की ओर से मिल रही है. उन्होंने चुनाव नतीजों के बाद दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात भी की है और उनके घर पर भी विधायकों का आना-जाना लगातार लगा हुआ है.
इसी बीच सूत्रों से जानकारी मिली की उनकी फोन पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बातचीत हुई है. इस बातचीत के दौरान वसुंधरा ने एक साल तक उन्हें ही राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी. वहीं नड्डा ने उन्हें राजस्थान विधानसभा का स्पीकर बनने की सलाह दी तो वसुंधरा ने इससे इनकार कर दिया. अब देखना ये होगा कि क्या बीजेपी राजस्थान में वसुंधरा की इस आर्म ट्विस्टिंग के आगे कमजोर पड़ती है या मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसा ही कोई फैसला लेकर सबको चौंका देती है. इसका फैसला शाम चार बजे से होने वाली विधायक दल की बैठक में हो जाएगा.
बीजेपी ने साधा जातीय समीकरण
भावी मुख्यमंत्री जयपुर की सांगानेर सीट से विधायक हैं तो भावी उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी जयपुर की विद्याधरनगर से और भावी उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा जयपुर के पास दुदू सीट से विधायक हैं. भजनलाल शर्मा ब्राह्मण, दीया कुमारी राजपूत, बैरवा दलित समुदाय से आते हैं. भावी विधानसभा अध्यक्ष देवनानी सिंधी समुदाय से आते हैं. वे अजमेर उतर सीट से विधायक हैं.
अशोक लाहोटी को काटकर भजन लाल को दिया था टिकट
जयपुर की सांगानेर सीट से इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वसुंधरा राजे के करीबी माने जाने वाले नेता अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजन लाल शर्मा को दिया था और भजन लाल ने पहली ही बार में जीत दर्ज कर ली है.
दो दशक के बाद बीजेपी की नया CM चेहरा
बीते दो दशक में पहली बार बीजेपी की ओर से राजस्थान में कोई नया चेहरा मुख्यमंत्री होगा. इससे पहले वसुंधरा राजे 2003 से 2008 और 2013 से 2018 तक दो बार मुख्यमंत्री पद पर रह चुकी हैं. पार्टी की द्वारा राज्य की कमान जिन तीन नेताओं को दी गई है वे जयपुर या आसपास से चुने गए हैं.
टीचर बनाना चाहते थे भजन लाल के पिता
भजन लाल शर्मा एक किसान परिवार से हैं और भजनलाल शर्मा के पिता ने बताया है की वह भजन लाल शर्मा को अध्यापक बनाना चाहते थे और इसी लिए बीएड करवाया था. उनका कहना था की भजन लाल शर्मा को राजनीति करने का शौक था.
कौन है प्रेम चंद बैरवा जो बनेंगे डिप्टी सीएम
प्रेम चंद बैरवा दूदू से बीजेपी के मौजूदा विधायक हैं, उन्होंने कांग्रेस के बाबूनलाल नागर को 35743 वोटों से हराया है. प्रेम चंद बैरवा ने 1995 में ब्लॉक संगठन से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. प्रेम चंद मौजमाबाद तहसील के श्रीनिवास पुरम गांव के रहने वाले हैं और उनका ताल्लुक दलित परिवार से है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)