Rajasthan New CM Highlights: बीजेपी ने राजस्थान में भी किया छत्तीसगढ़ और एमपी वाला प्रयोग, कई दिग्गजों से आगे निकले भजनलाल शर्मा

BJP Rajasthan New CM Announcement Highlights: राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया है. सांगानेर से विधायक भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे.

एबीपी लाइव Last Updated: 12 Dec 2023 10:46 PM
बीजेपी ने साधा जातीय समीकरण

भावी मुख्यमंत्री जयपुर की सांगानेर सीट से विधायक हैं तो भावी उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी जयपुर की विद्याधरनगर से और भावी उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा जयपुर के पास दुदू सीट से विधायक हैं. भजनलाल शर्मा ब्राह्मण, दीया कुमारी राजपूत, बैरवा दलित समुदाय से आते हैं. भावी विधानसभा अध्यक्ष देवनानी सिंधी समुदाय से आते हैं. वे अजमेर उतर सीट से व‍िधायक हैं.

अशोक लाहोटी को काटकर भजन लाल को दिया था टिकट

जयपुर की सांगानेर सीट से इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वसुंधरा राजे के करीबी माने जाने वाले नेता अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजन लाल शर्मा को दिया था और भजन लाल ने पहली ही बार में जीत दर्ज कर ली है.

दो दशक के बाद बीजेपी की नया CM चेहरा

बीते दो दशक में पहली बार बीजेपी की ओर से राजस्थान में कोई नया चेहरा मुख्यमंत्री होगा. इससे पहले वसुंधरा राजे 2003 से 2008 और 2013 से 2018 तक दो बार मुख्यमंत्री पद पर रह चुकी हैं. पार्टी की द्वारा राज्य की कमान जिन तीन नेताओं को दी गई है वे जयपुर या आसपास से चुने गए हैं.

टीचर बनाना चाहते थे भजन लाल के पिता

भजन लाल शर्मा एक किसान परिवार से हैं और भजनलाल शर्मा के पिता ने बताया है की वह भजन लाल शर्मा को अध्यापक बनाना चाहते थे और इसी लिए बीएड करवाया था. उनका कहना था की भजन लाल शर्मा को राजनीति करने का शौक था.

कौन है प्रेम चंद बैरवा जो बनेंगे डिप्टी सीएम

प्रेम चंद बैरवा दूदू से बीजेपी के मौजूदा विधायक हैं, उन्होंने कांग्रेस के बाबूनलाल नागर को 35743 वोटों से हराया है. प्रेम चंद बैरवा ने 1995 में ब्लॉक संगठन से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. प्रेम चंद मौजमाबाद तहसील के श्रीनिवास पुरम गांव के रहने वाले हैं और उनका ताल्लुक दलित परिवार से है.

राजस्थान में 15 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह

राजस्थान में 15 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा.

भजनलाल शर्मा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

भजनलाल शर्मा ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. उनके साथ राजनाथ सिंह और वसुंधरा राजे सिंधिया भी मौजूद हैं. 

बीजेपी दफ्तर से राजभवन जा रहे हैं भजन लाल शर्मा

राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बीजेपी ऑफिस से राजभवन की तरफ निकल गए हैं, जहां वे सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

भजन लाल शर्मा की पहली प्रतिक्रिया

भजन लाल शर्मा ने कहा कि सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, डिप्टी सीएम होने वाली दीया कुमारी, प्रेम चंद बैरवा और स्पीकर वासुदेव देवनानी का सभी का धन्यवाद देना चाहता हूं. हमारी पूरी टीम पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान का विकास करेंगे.

सांगानेर से विधायक हैं भजन लाल शर्मा

राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री होने वाले भजन लाल शर्मा 56 साल के हैं और सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं. शर्मा बीजेपी के प्रदेश महासचिव भी हैं.

दो डिप्टी सीएम और स्पीकर के नाम का भी एलान

राजस्थान में सीएम के नाम के एलान के साथ ही दो डिप्टी सीएम के नाम का एलान भी हो गया है. दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा, जबकि वासुदेव देवनानी विधानसभा के स्पीकर होंगे.

वसुंधरा राजे ने किया था नाम का प्रस्ताव

भजन लाल शर्मा राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री होंगे. वसुंधरा राजे ने ही भजन लाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव किया था.

कौन हैं भजन लाल शर्मा

भजन लाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं. बाहरी होने के आरोप के बावजूद सांगानेर से बड़े अंतर से जीत दर्ज की. शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हराया. भजन लाल शर्मा को संघ और संगठन दोनों का करीबी माना जाता है.

भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री

भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री. भजनलाल शर्मा संगानेर विधायक से विधायक हैं और पहली बार विधायक बनकर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे. और सीधे मुख्यमंत्री बनेंगे.

वसुंधरा राजे कर सकती हैं सीएम के नाम का एलान

बीजेपी विधायक दल की बैठक के दौरान वसुंधरा राजे के हाथ में पर्ची देखी गई है. सूत्रों के मुताबिक वसुंधरा राजे सीएम के नाम का एलान कर सकती हैं.

विधायकों से चल रहा है वन-टू-वन

बीजेपी ऑफिस में विधायकों से वन-टू-वन चल रहा है. अब से कुछ ही देर में विधायक दल की बैठक शुरू होने वाली है और थोड़ी देर बाद ही राजस्थान के सीएम का नाम सबके सामने होगा.

विधायकों में से ही चुना जाएगा राजस्थान का मुख्यमंत्री

राजस्थान में जीतकर आए 115 विधायकों में से ही किसी को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. किसी गैर विधायक को सीएम नहीं बनाया जा सकता है.

बीजेपी आज ही पेश करेगी सरकार बनाने का दावा

विधायक दल के नेता के चुनाव के तुरंत बाद आज ही राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा.

बीजेपी ऑफिस पहुंचे तीनों पर्यवेक्षक

जयपुर में बीजेपी के तीनों पर्यवेक्षक बीजेपी दफ्तर पहुंच गए हैं. राजनाथ सिंह और वसुंधरा राजे एक ही गाड़ी से बीजेपी दफ्तर पहुंचे हैं. विधायक दल की बैठक चार बजे होगी. इससे पहले विधायकों का फोटो सेशन होगा.

शक्ति प्रदर्शन से कुछ नहीं होगा- सीपी जोशी

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि शक्ति प्रदर्शन से कुछ नहीं होगा, जो हाईकमान तय करेगा वही सर्वमान्य होगा.

वसुंधरा राजे और राजनाथ सिंह की बंद कमरे में बैठक जारी

वसुंधरा राजे और राजनाथ सिंह की बंद कमरे में वन टू वन बैठक हो रही है. पिछले 10 मिनट से दोनों नेताओं के बीच मीटिंग चल रही है.

पर्यवेक्षकों के साथ हो रही राजस्थान के दिग्गजों की बैठक, यहां से निकलेगा सीएम का नाम

होटल ललित में राजस्थान के पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय, और विनोद तावड़े के साथ प्रहलाद जोशी, सीपी जोशी और वसुंधरा राजे के बीच बैठक चल रही है. बैठक के बाद इस बैठक की पूरी जानकारी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को दी जाएगी. उसके बाद उनका जो निर्देश होगा उस नाम का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में रखा जाएगा.

Rajasthan CM Live: तिलक लगाकर किया गया विधायकों को वेलकम

बीजेपी मुख्यालय में होने वाली विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए कई विधायक जयपुर पहुंच गए हैं. सभी एमएलए का कार्यालय में तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा है. वहीं, मुंह मीठा करने के लिए उन्हें गुड़ खिलाया जा रहा है.

Rajasthan CM Live: अगले सीएम के एलान से पहले ही CM सेक्योरिटी तैनात 

राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के नाम के अभी तक हुआ नहीं है लेकिन इससे पहले ही सीएम को दी जाने वाली सुरक्षा तैयार खड़ी है. सेक्योरिटी फोर्स राजधानी जयपुर में बने बीजेपी मुख्यालय पहुंच गई है.

राजस्थान पहुंच गए राजनाथ, अब जल्द होगा सीएम का ऐलान

राजस्थान के लिए बीजेपी के जो पर्यवेक्षक बनाए गए थे वो जयपुर पहुंच गए हैं. राजस्थान के लिए बीजेपी के पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ जयपुर पहुंचे. जयपुर एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया उनका स्वागत करने पहुंचीं.

बैठक से पहले एक सा ही बयान दे रहे हैं विधायक

विधायक दल की बैठक के लिए राजस्थान बीजेपी मुख्यालय पहुच रहे सभी विधायक मुख्यमंत्री को लेकर एक ही बात कह रहे हैं. सभी लोगों का कहना है कि जो केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा वो उन्हें मंजूर होगा और उसी को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से विधायकों को ये निर्देश दिया गया है कि वो मीटिंग से पहले और बाद में मीडिया से बात करने से बचें. ऐसे में सभी विधायक लगभग एक सा ही बयान दे रहे हैं.

अभी भी लगातार वसुंधरा से मिलने पहुंच रहे हैं बीजेपी नेता

विधायक दल की बैठक से पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के घर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आना जाना लगा हुआ है. राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी वसुंधरा राजे के घर पहुंचे. उनके अलावा पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत भी पहुंचे.


 

मुख्यमंत्री को लेकर फैसले पर किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान

बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा मुख्यमंत्री पद को लेकर किए जा रहे दावों के बीच बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जब वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाया गया था तब भी राज्य में बहुत बड़े-बड़े नेता थे. फिर भी सबने उन्हें स्वीकार किया और अब वसुंधरा भी फैसलान मानेंगे. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वसुंधरा राजे अनुशासित कार्यकर्ता हैं. मीणा का कहना है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर जो फैसला होगा वो सबको चौंका देगा. उन्होंने कहा, "मोदी जी ऐसा फैसला लेंगे कि पूरा राजस्थान चौंक जाएगा."

राजनीति संभावनाओं का खेल है: राजेंद्र राठौड़

बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि राजनीति संभावनाओं का खेल है. विधायक दल आज शाम साढ़े चार बजे तय करेगा कि राजस्थान किसके हाथ में होगा. इसका निर्णय करेंग दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, जिनकी नीतियों के आधार पर राजस्थान की जनता ने जनादेश दिया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के चयन का पल अब नजदीक है.

विधायक दल की बैठक से पहले वसुंधरा राजे से मिलने पहुंच रहे हैं कई विधायक

राजस्थान में मुख्यमंत्री पर बने सस्पेंस के बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया से विधायकों की मुलाकात का दौर भी जारी है. मंगलवार को विधायक दल की बैठक से पहले विधायक काली चरण सराफ, बाबू सिंह राठौर और गोपाल शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे. इससे पहले कल यानी सोमवार को भी 10 विधायक वसुंधरा राजे से मिलने उनके घर पहुंचे थे.

Rajasthan CM Live: राजस्थान में भी 2 डिप्टी सीएम का फॉर्मूला इस्तेमाल कर सकती है BJP

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भी मुख्यमंत्री के साथ 2 उम मुख्यमंत्री नियुक्त किए जा सकते हैं. माना जा रहा है कि यह फैसला मंगवलार की शाम तक बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद लिया जा सकता है.

Rajasthan New CM Live: जयपुर में BJP कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा 

राजस्थान में सीएम के नाम की घोषणा से पहले ही जयपुर में पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने भीड़ लगा रखी है. आज शाम तक बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान हो सकता है. 

11 बजे होंगे दिल्ली से रवाना, जयपुर पहुंचते ही शुरू हो जाएगा बैठकों का दौर

राजस्थान के लिए भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक सुबह 11 बजे दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. विशेष विमान से जयपुर पहुंचने के बाद ये नेता सीधे होटल ललित पहुंचेंगे, जहां 11 से पौने चार बजे तक ये विधायकों और स्थानीय नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद शाम चार बजे ये पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे. 

राजस्थान में इन दिग्गजों में से किसी को बनाया जा सकता है मुख्यमंत्री

  • वसुंधरा राजे सिंधिया

  • दीया कुमारी  

  • किरोड़ी लाल मीणा

  • राज्यवर्धन सिंह राठौड़

  • गजेंद्र सिंह शेखावत

  • अश्विनी वैष्णव

  • ओम बिरला

  • योगी बालकनाथ

  • निंबाराम

  • सुनील बंसल

आज शाम चार बजे तक का इंतजार, विधायक दल की बैठक में मिलेगा राजस्थान को नया मुख्यमंत्री

राजस्थान की सियासत के लिए आज यानी मंगलवार का दिन काफी अहम है. मंगलवार शाम चार बजे भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक होनी है. इस बैठक में राजस्थान के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक भी शामिल होंगे. इसी बैठक के दौरान राजस्थान के नए मुख्यमंत्री का ऐलान किया जाएगा. 

कल शाम तक राजस्थान को मिल जाएगा नया CM- राजेंद्र राठौड़

राजस्थान में मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है. इससे पहले बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि राजस्थान को कल शाम तक नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. 

Rajasthan New CM Live: राजस्थान में चौंकाने वाला होगा CM चेहरा?

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया है. डॉक्टर मोहन यादव एमपी के सीएम होंगे. इस तरह बीजेपी ने पहले छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय और एमपी में मोहन यादव का सीएम पद के लिए नाम फाइनल कर चौंका दिया है. ऐसे में अब सबकी नजर राजस्थान पर टिक गई है. अभी ये यह बात कही जाने लगी है कि क्या राजस्थान में भी बीजेपी सीएम पद के लिए कोई चौंकाने वाली नाम की घोषणा कर सकती है.

Rajasthan CM Live: सीएम चेहरे को लेकर अशोक गहलोत का निशाना

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि  विधानसभा चुनावों के परिणाम के 8 दिन बीत जाने के बाद भी बीजेपी अपने मुख्यमंत्री नहीं चुन पाई है. इससे ध्यान भटकाने के लिए एक राज्यसभा सांसद के घर हुई आईटी की कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन कर मुद्दा बनाने का असफल प्रयास कर रही है. आईटी विभाग को तत्काल बुलेटिन जारी कर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और कानून को अपना काम करने देना चाहिए. परन्तु बीजेपी को बताना चाहिए कि आम जनता मुख्यमंत्री चयन को लेकर कब तक असमंजस की स्थिति में रहेगी और जनहित के कार्य प्रभावित होते रहेंगे.

Rajasthan New CM Live: CM फेस पर किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान

राजस्थान के मुख्यमंत्री चेहरे पर बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि हमारे पास सक्षम चेहरों की कोई कमी नहीं है. केंद्रीय संसदीय बोर्ड जो भी निर्णय लेगा, उसे सभी स्वीकारेंगे और मिलकर काम करेंगे.

Rajasthan CM Live: कांग्रेस विधायक ने बीजेपी से की ये मांग

कांग्रेस विधायक और राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के अध्यक्ष रामकेश मीणा ने बीजेपी के आलाकमान को पत्र लिखकर राज्य में आदिवासी नेता किरोड़ी लाल मीणा को राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त करने का आग्रह किया है.

Rajasthan New CM Live: राजस्थान के नए सीएम की घोषणा कल

राजस्थान में मंगलवार को होनी वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक को लेकर पार्टी विधायक जोगेश्वर गर्ग का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि तीनों पर्यवेक्षक मंगलवार सुबह 11 बजे जयपुर पहुंचेंगे और विधायकों से मुलाकात करेंगे. सीएम नाम की घोषणा कल की जाएगी.

बैकग्राउंड

Rajasthan New CM Announcement Highlights: राजस्थान में नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया गया है. भजन लाल शर्मा, राजस्थान में नए सीएम होंगे. शर्मा सांगानेर से विधायक हैं. यह नही वे पहली बार विधायक बने हैं. आज शाम चार बजे भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई. विधायक दल की इस बैठक के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया गया. इसी के साथ 9 दिनों से चली आ रही रस्साकशी भी खत्म हो गई. इस बैठक में राजस्थान के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक भी मौजूद थे. बीजेपी ने राजस्थान के लिए वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे को पर्यवेक्षक बनाया थाय.


राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताए बिना ही चुनाव लड़ा था. चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद से ही बीजेपी में मुख्यमंत्री पद को लेकर रार छिड़ गई थी. बीजेपी में मुख्यमंत्री पद को लेकर कई दावेदार हैं. ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि बीजेपी ने इसबार कई सांसदों को भी विधानसभा का चुनाव लड़वाया है. हालांकि बीजेपी को मुख्य चुनौती पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की ओर से मिल रही है. उन्होंने चुनाव नतीजों के बाद दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात भी की है और उनके घर पर भी विधायकों का आना-जाना लगातार लगा हुआ है. 


इसी बीच सूत्रों से जानकारी मिली की उनकी फोन पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बातचीत हुई है. इस बातचीत के दौरान वसुंधरा ने एक साल तक उन्हें ही राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी. वहीं नड्डा ने उन्हें राजस्थान विधानसभा का स्पीकर बनने की सलाह दी तो वसुंधरा ने इससे इनकार कर दिया. अब देखना ये होगा कि क्या बीजेपी राजस्थान में वसुंधरा की इस आर्म ट्विस्टिंग के आगे कमजोर पड़ती है या मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसा ही कोई फैसला लेकर सबको चौंका देती है. इसका फैसला शाम चार बजे से होने वाली विधायक दल की बैठक में हो जाएगा. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.