Rajasthan New CM: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बीएड (B.Ed) करने के बाद भी अध्यापक के पद पर चयन नहीं हो सका था. पढ़ाई के दौरान ही भजनलाल शर्मा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्वाइन कर ली थी और संगठन में विभिन्न पदों पर रहकर मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे हैं. भजन लाल शर्मा की शिक्षा उनके गांव अटारी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक हुई, उसके बाद अटारी गांव के पास ही गगवाना गांव में कक्षा 9वीं और 10 वीं की पढ़ाई की थी. इसके बाद भजनलाल शर्मा और गांव के ही रहने वाले उनके साथी रामबाबू शर्मा 11 वीं और 12 वीं की पढ़ाई करने नदबई चले गए थे.
नदबई में भजनलाल शर्मा और रामबाबू शर्मा दोनों साथी किराये का कमरा लेकर एक ही कमरे में रहते थे और नदबई से दोनों ने एक साथ 12 वीं कक्षा पास की थी. नदबई से पढ़ाई करने के बाद दोनों साथी भरतपुर के महारानी श्री जया कॉलेज में प्रवेश ले लिया लेकिन. दोनों अलग-अलग सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन किए. फिर दोनों बीएड किए लेकिन दोनों ही अध्यापक नहीं बन पाए. उसी दौरान भजन लाल शर्मा बीजेपी को ज्वाइन कर लिया और संगठन में जिला अध्यक्ष से लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष और फिर प्रदेश महामंत्री तक पहुंचे अब भजनलाल शर्मा को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है.
पढ़ने में अच्छे थे भजन लाल शर्मा
भरतपुर जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के अटारी गांव के रहने वाले भजन लाल शर्मा राजस्थान के नये मुख्यमंत्री बनेंगे. जब यह खबर गांव अटारी में पहुंची तो उनके गांव में जश्न मनाया गया. दीपावली की तरह गांव में आतिशबाजी की गई मिठाइयां बांटी गई. घर दीपक जलाकर और पूरे गांव में डीजे पर डांस करते हुये लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ने बताया की भजन लाल शुरू से ही मिलनसार थे. पढ़ने में भी ठीक थे. गांव वालों का कहना है कि गांव वालों को ऐसी उम्मीद नहीं थी कि भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बन जायेंगे. जब भजनलाल शर्मा सांगानेर विधानसभा से चुनाव जीत गये, तो सभी उनके मंत्री बनने की उम्मीद लगाये हुये थे लेकिन जैसे ही उनका नाम सीएम के लिए चुना गया तो सभी खुशी से झूम उठे.
ये भी पढ़ें: MP Leader Opposition: कांग्रेस के विधायक कल चुनेंगे नेता प्रतिपक्ष, जानिए लिस्ट में हैं कितने नाम?