Bhajan Lal Sharma Oath Ceremony: राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 15 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. उसका शपथ समारोह 15 दिसंबर को सुबह 11:15 बजे अल्बर्ट हॉल के बाहर आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे.


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े और पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया है. पार्टी आलाकमान ने भजनलाल शर्मा के नाम पर मुहर लगा दी है. पार्टी द्वारा विधायक प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी को राजस्थान का उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की गई है.


मुख्यमंत्री पद के बाद अब मंत्रिमंडल में कौन-कौन होगा इसकी चर्चा भी शुरू हो गई है. राजस्थान में मेवाड़-वागड़ के नेताओं को हमेशा बड़ा पद ही मिला है. साथ ही कई मंत्री भी रहे हैं. इस बार भी मेवाड़-वागड़ से कई नाम सामने आ रहे हैं. राजस्थान में 3 दिसंबर को आए परिणाम में उदयपुर संभाग यानी मेवाड़ और वागड़ की 28 विधानसभाओं में से 17 विधानसभा में बीजेपी को जीत मिली है.


ब्राह्मण समुदाय से आखिरी मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी


भजन लाला शर्मा से पहले राजस्थान में ब्राह्मण समुदाय से आने वाले आखिरी मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी थे. शर्मा ने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पहली प्रतिक्रिया में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा. भजनलाल बीजेपी के प्रदेश महासचिव हैं. उनके पास राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री है. शर्मा (56) ने जयपुर की सांगानेर सीट 48,081 वोटों के अंतर से जीती है. वह भरतपुर जिले का रहने वाले हैं. शर्मा ब्राह्मण समुदाय से आते हैं जबकि दीया कुमारी राजपूत समुदाय से और बैरवा दलित समुदाय से आते हैं.


प्रेम चंद बैरवा (54) दूदू को पार्टी की राजस्थान इकाई के दलित चेहरे के रूप में देखा जाता है. वहीं, जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य दीया कुमारी दो बार विधायक और एक बार सांसद रह चुकी हैं. दीया कुमारी राजसमंद से भाजपा की सांसद थीं और उन्हें जयपुर के विद्याधरनगर सीट से विधानसभा चुनाव में टिकट दिया गया था. वह 2013 में सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुनी गईं. 2019 के लोकसभा चुनाव में वह राजसमंद से सांसद चुनी गईं.


ये भी पढ़ें: Shivraj Singh Chouhan: मुख्यमंत्री पद जाते ही शिवराज सिंह चौहान ने बदला अपना ट्विटर प्रोफाइल, जानिए अब क्या लिखा