Bhajan Lal Sharma: पिता बनाना चाहते थे टीचर लेकिन किस्मत को कुछ और ही था मंजूर, ऐसे राजनीति में आए भजन लाल शर्मा
Rajasthan CM: राजस्थान को अपना नया सीएम भजनलाल शर्मा के रूप में मिला चुका है. उनके पिता ने उनके बारे में बताते हुए कहा कि वह भजनलाल शर्मा को अध्यापक बनाना चाहते थे लेकिन उनको राजनीति करने का शौक था.
Rajasthan New CM: राजस्थान की विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे. प्रदेश में इस बात की चर्चा जोरों से हो रही थी कि आखिर प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा. आज यानी मंगलवार (12 दिसंबर) को बीजेपी की विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होते ही भरतपुर में जश्न का माहौल देखने को मिला. क्योंकि जयपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लग गई है. राजस्थान में चुनावी नतीजों के नौ दिन बाद सीएम का नाम फाइनल हुआ है. भजनलाल शर्मा संगानेर विधायक से विधायक हैं और पहली बार विधायक बनकर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे.
भजन लाल शर्मा एक किसान परिवार से हैं. उनके पिता ने बताया है कि वह भजन लाल शर्मा को अध्यापक बनाना चाहते थे और इसी लिए बीएड करवाई थी. उनका कहना था की भजनलाल शर्मा को राजनीति करने का शौक था और वह जब माध्यमिक शिक्षा के लिये नदबई पहुंचे तभी से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संपर्क में आ गए थे. भजनलाल शर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विभिन्न पदों इकाई अध्यक्ष नदबई , प्रमुख नदबई ,सह जिला संयोजक भरतपुर ,कॉलेज इकाई प्रमुख भरतपुर ,सह जिला प्रमुख भरतपुर के दायित्वों का निर्वहन करते हुए एबीवीपी के 1990 में कश्मीर मार्च में 100 कार्यकर्ताओं के साथ ऊधमपुर तक मार्च कर गिरफ्तारी दी. भजनलाल शर्मा वर्ष 1992 में राम मंदिर आंदोलन में जेल भी गए थे.
पहील बार भजनलाल शर्मा को मिली जिम्मेदारी
भजनलाल शर्मा को 1991-92 में भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिम्मेदारी मिली थी. संगठन में मजबूती से कार्य करते हुए आगे बढ़ते गए और बीजेपी के संगठन में वर्ष 2009 से 2014 तक भरतपुर के जिलाध्यक्ष के पद रहें. उसके बाद वर्ष 2014 से 2016 तक प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर रहे वर्ष 2016 से लेकर अब तक प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदों रहकर संगठन में जिम्मेदारी से कार्य करते हुए मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे हैं.
कहां के रहने वाले हैं राजस्थान के नए सीएम
बता दें कि भजन लाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं. शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हराया. भजन लाल शर्मा को संघ और संगठन दोनों का करीबी माना जाता है. भजन लाल शर्मा ब्राह्मण समाज से आते हैं. सिटिंग विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर प्रत्याशी बनाए गए थे. लंबे समय से बीजेपी और संगठन में काम कर रहे हैं. राजस्थान में करीब 7 फीसदी आबादी ब्राह्मण हैं. 56 साल के भजन लाल शर्मा सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं और बीजेपी के प्रदेश महासचिव भी हैं.
ये भी पढ़ें: BJP Bhajan Lal Sharma: भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री, वसुंधरा राजे ने किया था नाम का प्रस्ताव