Rajasthan News CM Bhajan Lal Sharma: बीजेपी को विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में पूर्ण बहुमत से जीत मिली. इन राज्यों में मुख्यमंत्री पद के लिए जिन नाम पर कयास लगाए जा रहे थे, बीजेपी ने इसके उलट एलान किया. राजस्थान में भी मंगलवार (12 दिसंबर) को नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की गई, भजनलाल शर्मा के नाम का एलान ने एकबार फिर सभी को चौंका दिया. मुख्यमंत्री पद के लिए भजनलाल शर्मा के नाम का एलान होते ही भरतपुरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई. भरतपुर में चारों तरफ जश्न का माहौल था, जगह-जगह मिठाई बांट कर और आतिशबाजी कर लोगों ने अपनी खुशी का इजहार किया.
दरअसल, राजस्थान के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर जिले के अटारी गांव के रहने वाले हैं. भजनलाल शर्मा को सीएम पद के लिए नामित किए जाने के बाद उनके गांव में भी जश्न का दौर शुरू हो गया. यहां पर लोग रात से ही ढ़ोल-नगाड़ों पर नाच गाकर एक दूसरे को फूल माला पहनाकर बधाई दे रहे हैं. इस दौरान गांव से लोग भजनलाल शर्मा के जवाहर नगर स्थित मकान पर पहुंच कर, उनके माता- पिता को बधाई देते नजर आये. उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. टीवी स्क्रीन पर जैसे ही भजनलाल शर्मा का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए एलान हुआ, उसके बाद उनके घर पहुंच कर बधाई देने वालों का तांता लग गया.
भरतपुर से उगा सत्ता का नया सूरज
साल 2018 के विधासभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन कर सत्ता में लौटी थी. हालांकि साल 2023 के विधानसभा चुनाव में वह इस कामयाबी को बरकरार नहीं रख सके, इस बार भरतपुर में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया और बीजेपी ने 7 में से 6 सीटों पर दर्ज किया. परिणास्वरुप भरतपुर जिले से रास्थान की सत्ता का नया सूरज उगा. नवनियुक्त मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के माता-पिता को लोग लगातार बधाई दे रहे हैं, बेटे की उपलब्धि पर उनके माता-पिता खुशी से भावुक हो गए. भजनलाल शर्मा के मकान पर गिर्राज महाराज के जयकारे गूंजने लगे. भजनलाल शर्मा के भरतपुर के जवाहर नगर कॉलोनी में स्थित मकान पर सुबह से ही लोग जुटने लगे. दूर-दूर से लोग भजनलाल शर्मा के घर पहुंच कर उनके पिता को माला पहनाकर उनका स्वागत कर बधाई देते नजर आये.
गोवर्धन महाराज से जुड़ी है आस्था
राजस्थान के नये मुख्यमंत्री बनने वाले भजनलाल शर्मा की उत्तर प्रदेश स्थित गिर्राज महाराज से गहरी आस्था जुड़ी है. भजनलाल लाल शर्मा जो भी कार्य करते है उससे पहले गिर्राज जी महाराज की शरण में जाकर दर्शन करते हैं. यही वजह है कि उनके घर पर लगातार गिर्राज महाराज के नाम के जयकारे लग रहे हैं.
जन्मदिन पर लेंगे सीएम पद की शपथ
राजस्थान के नये मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन 15 दिसंबर 1967 को अटारी नदबई में हुआ. बताया जाता है कि प्रत्येक 15 दिसंबर को भजन लाल शर्मा अपने दिन की शुरुआत गिर्राज जी महाराज से ही करते हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ भी 15 दिसंबर को अपने जन्मदिन के अवसर पर ही लेंगे. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या 15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा गोवर्धन जायेंगे.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan: पहली बार दोनों महामंत्रियों को बनाया गया सीएम और डिप्टी सीएम? क्या है इसकी सियासी मायने