Rajasthan News: राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या में पिछले 27 जनवरी से लगातार कम होती जा रही है. यानी कोरोना का पिक खत्म और डाउनफॉल शुरू हो गया है. 26 जनवरी को करीब 13,000 कोरोना के नए केस आए थे. इसके बाद कोरोना के मामले लगातार कम होते गए और 27 जनवरी को करीब आठ हजार ही आए. 


पाजिटिविटी रेट में कमी
यहीं नहीं पिछले दो दिन की बात करें तो सोमवार को जहां प्रदेश में 6,369 नए मरीज मिले थे, वहीं मंगलवार को इससे भी कम 6,212 नए केस मिले हैं. राजस्थान में मंगलवार को कुल 57 हजार 572 लोगों की टेस्टिंग हुई. जिनमें 6,212 पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके बाद राज्य में संक्रमण दर 10.79 फीसदी दर्ज हुई है. जो कि पिछले दिनों 30 फीसदी तक भी पहुंची थी. हालांकि प्रदेशभर में सोमवार को 23 मरीजों की मौत हुई थी जबकि मंगलवार को 20 और मरीजों की मौत हुई है. इसमें जयपुर में चार तो उदयपुर, सीकर, पाली, नागौर और करौली में दो-दो मरीजों की मौत हुई है. बांसवाड़ा, चित्तोड़गढ, दौसा, झुंझुनूं, सिरोही और पाली में एक-एक मरीजों की मौतें हुई है. 


जयपुर में सबसे ज्यादा मरीज
राजस्थान में अभी कोरोना के एक्टिव केस कम होकर 63,036 हो गए हैं. जो कि जनवरी में 95,000 से ज्यादा हो गए थे. राजस्थान के 15 जिलों में नए संक्रमितों की संख्या 10 से कम है और पांच जिलों में 300 से ज्यादा है. मंगलवार को हमेशा की तरह जयपुर में सबसे ज्यादा 1230, जोधपुर में 634, उदयपुर में 495, अलवर में 410, कोटा में 320, भरतपुर में 248, गंगानगर में 233, भीलवाड़ा में 192, हनुमानगढ में 178, अजमेर में 168, सीकर में 158, टोंक में 132, प्रतापगढ में 127, राजसमंद में 123, चूरू में 117 और सवाई माधोपुर में 109 आए हैं.


इन जिलों में सौ से कम केस
वहीं बीकानेर में 95, जैसलमेर में 94, नागौर में 94, बाड़मेर में 89, डूंगरपुर में 87, बूंदी में 82, धोलपुर में 77, बारां में 49, बांसवाड़ा में 44, झुंझुनूं में 40, दौसा में 39, सिरोही में 27, पाली में 11, जालोर में 10 और करोली में तीन नए संक्रमित सामने आए हैं.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत, जानिए यहां


Rajasthan Covid-19 Update : राजस्थान में मंगलवार को मिले 6,212 नए कोरोना मामले, 20 मरीजों की हुई मौत