Rajasthan New Districts: नए जिलों के एलान से कहीं खुशी-कहीं गम, भरतपुर में मंत्री के घेराव को पुलिस ने किया नाकाम
Bharatpur News: भरतपुर के डीग उपखंड को नया जिला बनाने की मांग पूरी होने पर लोगों ने मिठाइयां बांटकर और आतिशबाजी कर खुशियां जताई. कल मंत्री विश्वेंद्र सिंह को सम्मानित किया जाएगा.
Rajasthan New Districts Formation: 19 नए जिलों के साथ बांसवाड़ा, सीकर और पाली को संभाग बनाने का एलान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया है. मुख्यमंत्री के एलान का स्वागत कहीं लड्डू बांटकर किया जा रहा तो कहीं विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है. कई वर्षों से भरतपुर के डीग उपखंड को नया जिला बनाने की मांग की जा रही थी. मांग पूरी होने पर डीग के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है. लोग लड्डू बांटकर और आतिशबाजी कर खुशी का इजहार कर रहे हैं.
नए जिलों के एलान से कहीं खुशी-कहीं गम
नया जिला बनने पर डीग में कल सोमवार को लक्ष्मण मंदिर चौक पर जनसभा का आयोजन किया गया है. जनसभा में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह का स्थानीय लोग सम्मान करेंगे. मंत्री विश्वेंद्र सिंह डीग के नया जिला बनने से लोगों को होनेवाले फायदों की जानकारी देंगे. भरतपुर के कामां और बयाना उपखंड को भी नया जिला बनाने की मांग पर लोग आंदोलन कर रहे थे. लोगों ने जयपुर तक प्रदर्शन कर कामां को नया जिला बनाने की मांग की थी. नए जिलों की सूची में कामां का नाम नहीं होने पर लोगों को निराशा हाथ लगी.
विरोध में लोगों ने सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी स्थानीय विधायक और मंत्री जाहिदा खान का घेराव करने निकल पड़े. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी. बड़ी मुश्किल से मंत्री जाहिदा खान के निवास का घेराव से रोका. बयाना में भी सामाजिक संगठनों ने विरोध की कमान संभाल ली है. नए जिलों की सूची में बयाना का नाम नहीं होने पर वकीलों, व्यापारिक संगठनों, गुर्जर महासभा की तरफ से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
कुम्हेर तहसील को डीग में मिलाने का विरोध
बयाना को जिला बनाये जाने की मांग के लिए मैराथन दौड़, पोस्टकार्ड अभियान, धरना- प्रदर्शन किये गए. अब वकीलों ने सोमवार से हाथ में काली पट्टी बांधकर काम करने की चेतावनी दी है. भरतपुर जिले की कुम्हेर तहसील को डीग में मिलाने का भी विरोध शुरू हो गया है. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम चंद शर्मा ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर कुम्हेर को जिला भरतपुर में रखने की मांग की है. उन्होंने एलान किया है कि कुम्हेर को नये जिला डीग में मिलाने पर आंदोलन किया जाएगा.