Rajasthan New Districts: सात दशक के संघर्ष से मिली सफलता, जानिए ब्यावर को जिला बनाने के लिए कैसे हुआ आंदोलन
Beawar District News: नया जिला बनाए जाने पर ब्यावर में जश्न का माहौल है. बीते कई वर्षों से ब्यावर को जिला घोषित करने के लिए आंदोलन, धरना -प्रदर्शन किया जा रहा था. संघर्ष का इतिहास लंबा है.
Rajasthan New Districts Formation: मगरा मेरवाड़ा स्टेट का राजस्थान में विलय के साथ शुरू हुई ब्यावर (Beawar) को जिला बनाने की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पूरी कर दी. वर्ष 1956 में अजमेर मेरवाडा का राजस्थान में विलय होने के बाद से ही तत्कालीन उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री रहे पंडित बृजमोहनलाल शर्मा ने ब्यावर को जिला बनाने की आवाज उठाई.
करीब सात दशक तक ब्यावर जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन जारी रहे. कांग्रेस शासन में बीजेपी ने आंदोलन किया और बीजेपी के सत्ता में रहने पर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. सत्तारूढ़ दल की तरफ से भी जिला बनाने की मांग उठी. इस बार बजट से पहले कांग्रेस ने जयपुर तक पदयात्रा की. बजट घोषणा में शहरवासियों को जिला बनने की आस परवान पर थी. कई जनप्रतिनिधि, व्यापारिक, सामाजिक, राजनीतिक और अन्य प्रतिनिधियों ने राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात की.
ब्यावर को जिला बनाने के लिए ऐसे हुआ आंदोलन
- वर्ष 1963 में हरिप्रसाद अग्रवाल ने ब्यावर को जिला बनवाने के लिए आंदोलन और अनशन किया.
- वर्ष 1977 में रसिक भाई दवे, बालकिशन राठी, पूर्व विधायक माणक डाणी ने जिले की मांग उठाई.
- ब्यावर जिले की मांग को लेकर चांगगेट पर 37 दिन तक युवक कांग्रेस ने धरना दिया था.
- तत्कालीन युवक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में धरने के दौरान तीन बार ब्यावर बंद रहा.
- 11 दिन तक पृथ्वीराज गहलोत आमरण अनशन पर बैठे. तत्कालीन सीएम भैरोंसिंह शेखावत ब्यावर आए.
- शांतिलाल शाह ने ब्यावर को जिला बनाने की मांग करते पांच बत्ती पर आमरण अनशन किया था.
- मार्च 2012 में बीजेपी नेता नरेश कनोजिया के नेतृत्व में पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया.
- वर्ष 2003 में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रहे हीरा सिंह चौहान के नेतृत्व में आंदोलन हुआ.
- वर्ष 2010 में तत्कालीन विधायक शंकरसिंह रावत ने जल और जिला की मांग को लेकर चांगगेट पर आमरण अनशन किया.
- स्वास्थ्य बिगड़ने पर रावत को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पूर्व विधायक ने ब्यावर से जयपुर पदयात्रा भी की थी.
- जनवरी 2013 में पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा के नेतृत्व में बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जिला बनाओ अभियान चलाया.
- जनवरी 2013 में कांग्रेस से जुड़े संगठनों ने जिला बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया.
- जनवरी 2022 में कांग्रेस नेता मनोज चौहान ने जिले की मांग को लेकर जनसंपर्क और हस्ताक्षर अभियान चलाया.
- 5 जनवरी 2023 से कांग्रेस नेता मनोज चौहान ने ब्यावर से जयपुर पदयात्रा की और सीएम गहलोत को दस्तावेज सौंपे.
- वर्ष 2023 में बजट पेश होने से पहले सभापति नरेश कनौजिया और रावत सेना ने अलग-अलग रैली का आयोजन किया.
- ब्यावर में कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी रहे मनोज चौहान और भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने सीएम से जिला बनाने की मांग की.