Rajasthan New Districts: चार भागों में बंटा जयपुर, जोधपुर के हुए तीन हिस्से, जानें राजस्थान में कैसे बने 19 नए जिले
Rajasthan New Districts: 14 साल के बाद गहलोत सरकार ने नए जिलों की प्रदेश को सौगात दी है. नए जिलों का गठन प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों तौर पर देखा जा रहा है. बेहतर प्रशासन के लिए छोटे जिलों का होना जरूरी है.
Rajasthan New Districts Formation: राजस्थान में चुनावी साल में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने 19 नए जिलों और तीन समभंगों की घोषणा कर दी. इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. इसे राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों अर्थों में देखा जा रहा है. जयपुर में जहां अब चार नए जिले होंगे- दूदू, कोटपूतली, जयपुर दक्षिण और जयपुर उत्तर. वहीं, अजमेर से काटकर केकड़ी को एक नया जिला बनाया गया है. इसके अलावा, अलवर में 2 नए जिले बनाए गए हैं- बहरोड और खैरथल.
यानी बड़े जिलों को काटकर ये नए जिले बनाए गए हैं. सीकर के नीमकाथाना को भी जिला बनाया गया है. जोधपुर में भी 3 जिले हो गए हैं- जोधपर पूर्व, जोधपुर पश्चिम और फलोदी. ये सभी बड़े जिलों में शामिल हुआ करते थे. 14 साल के बाद गहलोत सरकार ने नए जिलों की प्रदेश को सौगात दी है. तीन नए संभाग से कई राजनीतिक समीकरण बैठाए गए हैं. सीकर, पाली और बांसवाड़ा नए संभाग बने हैं.
राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों जरूरी
राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ का कहना है कि यह प्रशासनिक और राजनीतिक तौर से दोनों तौर पर देखा जा रहा है. बेहतर प्रशासन के लिए छोटे जिलों का होना जरूरी होता है. इसलिए पिछले दशकों में प्रशासनिक तौर पर सरकारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. छोटे-छोटे जिलों से सामाजिक संरचना भी बनती है. इससे कई संदेश जाते हैं. जनसंख्या ज्यादा हो रही थी इसलिए लगातार मांग बढ़ रही थी.
ये बने नए जिलेः-
1. अनूपगढ़
2. बालोतरा
3. ब्यावर
4. डीग
5. डीडवाना कुचामन
6. दूदू
7. गंगापुरसिटी
8. जयपुर उत्तर
9. जयपुर दक्षिण
10. जोधपुर पूर्व
11. जोधपुर पश्चिम
12. केकड़ी
13. कोटपुतली बहरोड़
14. खैरथल
15. नीम का थाना
16. फलौदी
17. सलूम्बर
18. सांचौर
19. शाहपुरा
ये बने नए संभाग-
1. बांसवाड़ा
2. पाली
3. सीकर
यह भी पढ़ें: Rajasthan New Districts: नए जिलों को स्थापित करने में लगेगा कितना वक्त? 10 हजार से ज्यादा कार्मिकों की पड़ेगी जरूरत