Rajasthan: बालोतरा के जिला बनने पर अब जूते पहन लेंगे विधायक मदन प्रजापत, भावुक होकर CM का किया धन्यवाद
Rajasthan New Districts: मदन प्रजापत ने बताया कि बालोतरा को जिला बनाने की मांग सबसे पहले 1984 में उठी थी. आज पूरे प्रदेश के साथ पूरे बालोतरा वासियों के लिए बहुत खुशी का पल है. बालोतरा वासियों को बधाई.
MLA Madan Prajapat Reaction on Rajasthan New District: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमेशा ही यह कहते हुए नजर आते हैं, 'आप मांगते-मांगते थक जाओगे, मैं देते-देते नहीं थकूंगा.' शुक्रवार को सीएम गहलोत ने अपने जादुई पिटारे से प्रदेश में 19 नए जिले बनाने की घोषणा कर दी है चुनावी साल में इसको मास्टर स्ट्रोक की तरह देखा जा रहा है.
सबसे ज्यादा खुशी बालोतरा जिला बनाने को लेकर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत को हुई. पिछले कई महीनों से उनका कहना था कि जब तक बालोतरा जिला नहीं बनेगा, तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे. इस प्रण के चलते वह बिना जूतों के ही नजर आ रहे थे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी विधायक मदन प्रजापत ने बिना जूतों के ही कदमताल की थी.
शनिवार को सीएम हाउस में पहनेंगे जूते
एबीपी न्यूज़ ने पचपदरा विधायक मदन प्रजापत से बात की तो उन्होंने बताया कि मुझे बहुत खुशी है और में शनिवार को सीएम हाउस में दिन में जूते पहनूंगा और सीएम गहलोत को धन्यवाद दूंगा. मैंने प्रण लिया था कि जब तक बालोतरा को जिला नहीं बनाया जाएगा, जूते नहीं पहनूंगा. आज पूरे प्रदेश के साथ पूरे बालोतरा वासियों के लिए बहुत खुशी का पल है. सभी बालोतरा वासियों को बधाई. मदन प्रजापत भावुक हो गए और कहा कि मैं अब सीएम साहब के पास जाकर उनका धन्यवाद ज्ञापित करूंगा क्योंकि उन्होंने मेरे वचन की लाज रखी हैं.
मदन प्रजापत ने बताया कि बालोतरा को जिला बनाने की मांग सबसे पहले 1984 में उठी थी. उज्जवला संघर्ष समिति बनी तब से बालोतरा जिला बनाने की मांग को लेकर चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल किया गया मदन प्रजापत ने बताया कि किसी भी तरह के काम को लेकर 200 किलोमीटर की दूरी को तय करना पड़ता है. ऐसे में बालोतरा को जिला बनाना अति आवश्यक है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: चुनाव से पहले CM गहलोत का 'सॉफ्ट हिन्दुत्व'? राजस्थान के इन प्रसिद्ध मंदिरों का होगा विकास