Rajasthan New Districts: राजस्थान में नए जिलों (New Districts In Rajasthan) की मांग अभी भी पूरी नहीं हुई है. प्रदेश में कई विधायक मांग पर अड़े है. इसमें तिजारा के विधायक संदीप यादव (Sandeep Yadav) सबसे आगे हैं. उन्होंने खास बातचीत में बताया कि भिवाड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर व्यापारी बाजार बंद की चेतावनी दे रहे हैं. अभी भी लोग जिला न बनाए जाने की मांग को लेकर के डटे हैं. उनका कहना है कि जिस दिन जिलों की घोषणा हुई थी, उसी दिन शाम को वो मुख्यमंत्री से मिले थे और आज फिर वह मुलाकात करने का समय मांग रहे हैं.


संदीप यादव ने कहा कि अभी सीएम से मुलाकात नहीं हो पाई है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनकी मांग को मुख्यमंत्री सुनेंगे. बहुत दिनों से भिवाड़ी जिले की मांग चल रही थी और हमें उम्मीद थी कि 19 जिलों की घोषणा में उनका भिवाड़ी भी शामिल होगा. भिवाड़ी को क्यों छोड़ा गया यह बात समझ से परे है. उन्होंने कहा कि हम अपनी मांग को उठाते रहेंगे.  विधायक संदीप यादव का कहना है कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम कांग्रेस से भी अलग हो सकते हैं. हालांकि अभी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री उनकी बात को सुनेंगे उनकी मांग को मान सकते हैं. 


सुजानगढ़ के विधायक ने दी इस्तीफा देने की चेतावनी


तिजारा विधायक का कहना है कि उनके क्षेत्र में लगातार जनता दबाव बना रही है और जनता जो चाहेगी वही करना पड़ेगा. विधानसभा में आज अपनी मांग को उठाएंगे. हम जनता के बीच में अपनी बात रख रहे हैं और लोगों की सुन रहे हैं. दरअसल, विधानसभा का चुनाव होने वाला है और नए जिलों की मांग काफी दिन से हो रही थी. लोगों को उम्मीद थी कि इस बार यहां पर जिला घोषित हो जाएगा. राज्य में अभी भी नए जिलों की मांग सुलग रही है. सुजानगढ़ के विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर इस्तीफा देने की बात तक कह डाली है. अब संदीप यादव ने अपनी मांग तेज की है.  कोटपूतली बहरोड़ के लोगों में भी आक्रोश है. जिले की व्यवस्था से वो खुश नहीं है. ऐसा ही कई और नए जिलों को लेकर देखा जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Gangrape in Rajasthan: मवेशी बांधने घर से बाहर निकली लड़की से गैंगरेप, अपने घर में फांसी लगाकर जान दी