Rajasthan New Governor Oath Ceremony: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरिभाऊ किसनराव बागडे (Haribhau Kisanrao Bagde) को राजस्थान का नया राज्यपाल नियुक्त किया है. नव नियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार 31 जुलाई को राजभवन में होगा.


हरिभाऊ किसनराव बागडे को मुख्य न्यायाधीश मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे. राज्यपाल के सचिव गौरव गोयल ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में शाम 4 बजे होगा. बता दें कि राजस्थान में राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे कलराज मिश्र का कार्यकाल 21 जुलाई को खत्म हो गया था. कलराज मिश्र 9 सितबंर 2019 को राजस्थान के राज्यपाल बनाये गये थे.   


राजस्थान के नव नियुक्त राज्यपाल का शपथ ग्रहण समारोह


कलराज मिश्र की जगह अब हरिभाऊ किसानराव बागड़े राजस्थान में राज्यपाल की जिम्मेदारी संभालेंगे. राजभवन की तरफ से शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. 31 जुलाई की शाम चार बजे मुख्य न्यायाधीश मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव हरिभाऊ किसानराव बागड़े को राज्यपाल पद की शपथ दिलायेंगे.


हरिभाऊ किसनराव बागडे 31 जुलाई को लेंगे पद की शपथ


हरिभाऊ किसानराव बागड़े महाराष्ट्र के दिग्गज नेता माने जाते हैं. उन्होंने विभिन्न सरकारों में महत्वपूर्ण दायित्यों को संभाला. खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री, होर्टीकल्चर, रोजगार गारंटी मंत्री के पद पर भी  हरिभाऊ किसानराव बागड़े रहे हैं.


2014 से 2019 तक उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली है. हरिभाऊ किसानराव बागड़े पहली बार 1985 में पहली बार विधायक चुने गए थे. अगले महीने अगस्त में उनकी उम्र 79 साल की हो जायेगी. हरिभाऊ किसानराव बागड़े औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं.


लिखित समझौते के बाद जलदायकर्मियों ने खत्म किया आंदोलन, कर्मचारियों ने आज से शुरू किया काम