Rajasthan News: नेशनल यूथ पार्लियामेंट में राजस्थान की दो बेटियां भाषण देंगी. यहां उदयपुर की छात्रा लावनिया और बूंदी की छात्रा श्रेया गुप्ता 2 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली नेशनल यूथ पार्लियामेंट में स्पीच देंगी. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. फरवरी 2022 में आयोजित हुए इस प्रतियोगिता में राजस्थान से इन दो छात्राओं के नाम की घोषणा हुई है. घोषणा होने के साथ ही छात्राओं में खुशी की लहर छा गई. परिवार जन ने एक दूसरे को मीठा मुंह करवा कर शुभकामनाएं दी. 


दरअसल 2 अक्टूबर को दिल्ली में नेशनल यूथ पार्लियामेंट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के बारे में भाषण देना होगा. एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए बूंदी निवासी छात्रा श्रेया गुप्ता ने बताया कि उन्हें बचपन से ही राजनीति में जाने का शौक है. इसीलिए उन्होंने नेशनल यूथ पार्लियामेंट में भाग लिया, जिसमें उनका चयन हुआ है. उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर वह तैयारी में जुटी हुई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वह अपनी स्पीच देगी तो थोड़ा नर्वस के साथ उत्साह भी फील कर रही हैं. 


बूंदी से पहली बार इतनी कम उम्र की छात्रा का चयन
बूंदी जिले में पहली बार इतनी कम उम्र की छात्रा का नेशनल यूथ पार्लियामेंट में स्पीच देने के लिए चयन हुआ है. शहर के विकास नगर निवासी श्रेया गुप्ता 16 वर्षीय है और 12वीं में कॉमर्स वर्ग से पढ़ाई कर रही है. छात्रा गुप्ता एनएसएस में स्वयं सेवक भी है. नेशनल यूथ पार्लियामेंट में 16 से 25 वर्ष तक के आयु के छात्र सिलेक्ट होते हैं. छात्रावास श्रेया गुप्ता बताती है कि फरवरी 2022 में जयपुर व दिल्ली से ऑनलाइन भाषण की प्रतियोगिता आयोजित हुई थी जिसमें उनका चयन किया गया. पहले संभाग लेवल पर कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ के छात्र इस प्रतियोगिता में शामिल हुए. यहां प्रतियोगिता जीतने के बाद जयपुर में फाइनल राउंड हुआ, जहां उदयपुर जिले की छात्रा लावनिया, बूंदी से श्रेया गुप्ता का चयन हुआ. 


2 अक्टूबर को देना होगा भाषण
नेशनल यूथ पार्लियामेंट में देशभर के करीब 50 से अधिक छात्र शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित विभिन्न हस्तियां शामिल होंगी. जहां यह छात्र अपना भाषण देंगे. इन छात्रों को 1 अक्टूबर को दिल्ली सेन्ट्रल हाल में एंट्री लेनी होगी. उसके बाद 2 अक्टूबर को यह छात्र पहले 2 मिनट, फिर 4 मिनट फिर 10 मिनट का भाषण देंगे. यह भाषण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के विकास में योगदान को लेकर होगा. यहां यह भी बताते चलें कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी होती है. 


'सपना होगा साकार'
फरवरी 2022 में आयोजित हुए इस प्रतियोगिता का रिजल्ट सितंबर 2022 में जारी हुआ. रिजल्ट जारी होने के साथ ही बूंदी की छात्रा श्रेया गुप्ता का चयन होते ही छात्रा के परिवार में खुशी छा गई. एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए छात्रा प्रिया गुप्ता ने बताया कि मुझे बचपन से ही पॉलिटिक्स में जाने का सपना था. विश्वास नहीं हो रहा कि मैंने प्रतियोगिता दी और मेरा चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट में स्पीच देने के लिए हो गया. जहां प्रधानमंत्री भी होंगे मुझे मेरा सपना साकार होते हुए दिखाई दे रहा है. इसके पीछे मैं अपने एनएसएस की गुरु रुबीना मैम और मेरे पिता को देना चाहती हूं, जिन्होंने मेरी हर प्रॉब्लम को समाधान करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी.


छात्रा ने कहा कि मैंने जिला लेवल, संभाग लेवल पर राजस्थान लेवल पर प्रतियोगिताएं दी और मेरा सिलेक्शन हुआ है. उधर शिक्षक दिनेश कपूर ने कहा कि यह बूंदी के लिए बड़े गौरव की बात है कि एक 16 वर्षीय छात्रा नेशनल यूथ पार्लियामेंट में बोलेगी. इससे पहले इतनी कम वर्ष का स्टूडेंट कभी भी बूंदी से नहीं गया है यह उन छात्रों के लिए भी प्रेरणा स्रोत है.


ये भी पढ़ें


​​खुशखबरी! राजस्थान यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई यूजी-पीजी कोर्स में सीटों की संख्या


NIA Raids: जयपुर में एनआईए की टीम ने मारी रेड, टेरर फंडिंग को लेकर PFI कार्यकर्ताओं से की पूछताछ