New Year Party In Udaipur: कुछ ही दिनों में नया साल (New Year 2024) आने वाला है. साथ ही सर्दी की छुट्टियां भी होने वाली हैं. ऐसे में हर बार की तरह कई परिवार छुट्टियों में बाहर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और इस बार न्यू ईयर अलग अंदाज में मनाने की तैयारी में हैं. अगर आप भी इसी प्रकार की कोई प्लानिंग कर रहे हैं, तो दुनिया के चौथे सबसे पसंदीदा शहर उदयपुर (Udaipur) आइए. सुहानी सर्दी के बीच यहां आपको नए साल को अलविदा कहने के लिए विशेष थीम की पार्टी, देशभर में प्रसिद्ध मेला सहित बहुत कुछ मिलेगा जो आपको दूसरे शहरों में शायद ही मिल पाए.
झीलों की नगरी उदयपुर में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं और सबसे ज्यादा नवंबर और इससे भी ज्यादा दिसंबर में आते हैं. ऐसे में यहां 700 से ज्यादा बड़े होटल और रिसॉर्ट हैं. इनमें अधिकतर में इस साल को अलविदा कहने और नए साल के स्वागत के लिए अलग-अलग कार्यक्रम होंगे. यहां आप प्रति व्यक्ति मिनिमम 500 से 1500 रुपये तक में बेहतर पार्टी एंजॉय कर सकते हैं.
रिसॉर्ट और होटलों में होगी 50 से ज्यादा फूड वैरायटी
उदयपुर के नामी रिसॉर्ट और होटल की बात करें तो कहीं पर गाला डिनर में 50 से ज्यादा प्रकार के फूड वैरायटी, कहीं पर ट्रेडिशनल और मॉर्डन वैरायटी का मिक्स मिलेगा. यही नहीं बड़े मॉल में 20 दिसंबर से ही सेलिब्रेशन शुरू हो जाएगा. इसमें मॉल में 30 फीट ऊंचा क्रिसमस ट्री बनाया जाएगा. बच्चों के लिए गिफ्ट भी होंगे. इसी प्रकार से अलग-अलग जगह कई अलग थीम पर कार्यक्रम होंगे.
न्यू ईयर के लिए कुंभलगढ़ दुर्ग बेस्ट
उदयपुर से करीब 80 किमी दूर राजसमंद जिले में स्थित कुंभलगढ़ दुर्ग है, जहां पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए यह जगह भी आपके लिए बेस्ट हो सकती है. यहां घने जंगलों के बीच और ऊंचे पहाड़ों पर रिसॉर्ट और होटल हैं, जहां आप सेलिब्रेशन कर सकते हैं. यही नहीं यहां जंगल सफारी का भी लुत्फ लिया सकता है.
यह भी है स्पेशल
सर्दियों की छुट्टियों में परिवार के साथ आने वाले पर्यटक उदयपुर की झीलों और यहां के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों को भी देखना पसंद करते हैं. हर साल के अंतिम दिनों में हजारों की संख्या में पर्यटक यहां आते हैं. यह भी पर्यटकों के लिए स्पेशल है. इसके अलावा देशभर में प्रसिद्ध शिल्पग्राम मेला 21 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. अगर आप देशभर की संस्कृति, आर्ट को देखना चाहते हैं तो यह आपके लिए खास होगा. इस मेले आप देशभर के कलाकारों को देख पाएंगे.