Bhilwara News: कोरोना महामारी के दौरान वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर राजस्थान के भीलवाड़ा मॉडल की देशभर में तारीफ की गई. अब उसी भीलवाड़ा जिले के सबसे बड़े ‘’ए’’ श्रेणी के महात्मा गांधी अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम ऐसा है कि एक नवजात बच्ची की जान चली गई तो एक गंभीर झुलुस गया. इस ह्रदयविदारक घटना के बाद चिकित्सालय प्रशासन अपने नौसिखिये स्टॉफ की लापरवाही को छुपाने के लिए लीपापोती करते हुए सारा का सारा दोष मशीनों पर ही मढ़ रहा है. इसको लेकर परिजनों में आक्रोश है. परिजनों ने तो यहां तक आरोप लगाया है कि बिना किसी को पैसे दिए यहां पर काम नहीं होता है.
भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में एनआईसीयू वार्ड में रात को एक नवजात बच्ची और बच्चे को रेडिएंट वार्मर में रखा गया था. जहां रात्रि में मशीन में हीट ज्यादा होने के कारण बालिका की मौत हो गयी और बालक झुलुस गया. जिसके कारण परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. इस घटना से चिकित्सकों में हड़कम्प मच गया. वहीं परिजन बिना पोस्टमार्टम करवाए शव को ले गए. अस्पताल प्रशासन ने इस घटना को लेकर जांच करवाने का आश्वासन दिया है.
परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर लगाये ये आरोप
मृतक नवजात के पिता ने कहा कि रात्रि को बच्ची एकदम स्वस्थ थी और उसे मशीन में रखा हुआ था. सुबह बताया कि बच्ची की मौत हो गई. यहां पर नसिखिये नर्सिंग स्टाफ लापरवाह हैं और किसी की भी नहीं सुनते. इसके कारण यह हादसा हुआ है. घायल बालक की परिजन सम्पत देवी ने कहा कि हमने रात को दो बजे बालक को दुध पिलाया था. उसके कुछ देर बाद ही नवजात के रोने की आवाज आयी तो हमने इसकी सूचना नर्सिंग स्टाफ को दी मगर उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. उसके बाद हम जब वापस गए तो एक बच्चा वहां पर नहीं था और हमारे बच्चे के भी दाग लगे हुए थे. वहीं अन्य नवजात के परिजनों ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर नर्सिंग स्टाफ मोबाइल चलाने में ही रहते हैं और किसी कि नहीं सुनते. डिलवरी के समय पर भ बिना पैसे दिए यह बात ही नहीं करते है. प्रति डिलवरी 1 हजार रूपए लिए जाते है.
वहीं अस्पताल के उपनियंत्रक डॉ. देवकिशन ने कहा कि मशीन में तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ है. हमने परिजनों को समझाने की कोशिश की है और इसकी जांच करवाने के लिए कमेटी का गठन किया जायेगा. यदि इसमें स्टाफ की लापरवाही नजर आती है तो उन पर भी कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें:
Viral Video: 'सीएम ने घोषणा की तो क्या लड्डू मिल जाएंगे', राजस्थान के मंत्री का वीडियो वायरल