Raju Theth Murder Case: राजस्थान के सीकर जिले में हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहट हत्याकांड के बाद पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ तेज कर दी है. अवैध हथियारों व मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंगस्टर पर शिकंजा कसा जा रहा है. इस बीच हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहठ की हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. राजू ठेहठ के तार जोधपुर जिले की कुख्यात 007 गैंग से जुड़े हैं. ठेहट की हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार बीकानेर के एक बदमाश ने फलोदी में 007 गैंग को सौंपे थे. बीकानेर पुलिस ने जोधपुर जिले के भोजाकोर गांव में ज्याणियों की ढाणी में दबिश देकर गैंग के दो गुर्गो सहित तीन को गिरफ्तार कर हॉकी बट, 12 बोर बंदूक, चार जिंदा कारतूस और 3.3 किलो एमडी ड्रग्स जब्त की. पुलिस के अनुसार जब्त की गई आरोपियों से एमडी ड्रग्स जोधपुर संभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई है.


पुलिस के अनुसार राजू ठेहट हत्याकांड में जिन हत्यारों का इस्तेमाल हुआ था वह बीकानेर जाटावास के सारस्वतों का मोहल्ला हाल 5 जयनारायण व्यास कॉलोनी निवासी पंकज पुत्र राजेन्द्र कुमार सारस्वत ने 007 गैंग के लोहावट में जम्भेश्वर नगर निवासी मनीष शेखाणी पुत्र बुधाराम बिश्नोई को दिए थे. मनीष की तलाश में आइपीएस अधिकारी व बीकानेर के एएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस गुरुवार देर रात लोहावट पहुंची. मनीष की लोकेशन के आधार पर मध्यरात्रि भोजाकोर गांव की सरहद पहुंचे, जहां बिना नंबर की कैम्पर मुडिया रोड से निकलती नजर आई. मनीष की लोकेशन उस कैम्पर में होने की पुष्टि हुई तो पुलिस ने पीछा किया. कैम्पर भोजाकोर में भागीरथ ज्याणी की ढाणी के पास रूकी. 


हनुमान उर्फ लादेन को पकड़ा
पुलिस ने घेराबंदी की तो केम्पेर से छह युवक उतरकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर हनुमान उर्फ लादेन को पकड़ा तो उसने बीकानेर पुलिस के कांस्टेबल लखबिन्दसिंह पर हॉकी बट हमाल करते हुए 12 बोर बंदूक तान दी. पुलिस ने उसे काबू किया और बंदूक कब्जे में ली आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.


बताया कि गत 8 दिसंबर को पंकज हथियार लेकर गांव आया था. बिना नंबर की कैम्पर में हनुमान, महिपाल, मनीष शेखाणी व लोहावट निवासी राजू पुत्र सुखराम बिश्नोई फलोदी गए थे, जहां पुल के पास पंकज ने बैग में हथियारों की खेप सौंपी थी. उसमें से हॉकी बट 12 बोर बंदूक मनीष शेखाणी ने हनुमान उर्फ लादेन को दी थी.गिरफ्तार कर हॉकी बट, 12 बोर बंदूक, उसमें जिंदा कारतूस व मैग्जीन से तीन जिंदा कारतूस जब्त किए गए. ओसियां में सिरमंडी निवासी हनुमान उर्फ लादेन गोदारा (24) पुत्र केशूराम बिश्नोई और बीकानेर निवासी पंकज पुत्र राजेन्द्र कुमार सारस्वत को भी गिरफ्तार किया.


कई आरोपियों की तलाश जारी
कैम्पर से फरार होने वालों में जम्भेश्वर नगर निवासी मनीष शेखणी पुत्र बुधाराम बिश्नोई व हिस्ट्रीशीटर राजू मांजू पुत्र रावलराम बिश्नोई, मगरा निवासी महिपाल पुत्र जगमालराम बिश्नोई, जुड निवासी श्यामलाल पुत्र हरचंदराम बिश्नोई व बुधनगर निवासी इमरत पुत्र जालाराम बिश्नोई थे. इनमें से मनीष शेखाणी को देर शाम हिरासत में लिया गया. अन्य की तलाश की जा रही है. वर्तमान में राजू मांजू 007 गैंग का सरगना है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: बारां में बेटे के सामने हिस्ट्रीशीटर को उतारा मौत के घाट, जान के खतरे की पुलिस में की थी शिकायत