Bharatpur Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में सगाई के समारोह से 10 लाख कैश और 40 लाख के जेवरात से भरा बैग लेकर अज्ञात चोर चंपत हो गया. भरतपुर के सेवर थात्रा क्षेत्र के एक रिसॉर्ट में एक व्यवसायी की बेटी की सगाई हो रही थी. जिस वक्त रिसॉर्ट में चोरी हुई उस वक्त सीसीटीवी कैमरे बंद थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ भी कई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. 





भरतपुर के प्रमुख व्यवसायी प्रदीप जनरल स्टोर के मालिक प्रदीप की बेटी की सगाई का कार्यक्रम सिद्धेश रिसोर्ट में चल रहा था. सगाई समारोह में वर पक्ष दिल्ली से आए थे, वर पक्ष द्वारा वधु को देने के लिए लाए गए जेवरात और कैश एक बैग में रखे गए थे. कैश और जेवरात से भरा बैग दूल्हे की बहन के पास था, बहन स्टेज पर डांस करने के लिए चली गई और जब वह वापस आई तब तक कोई बैग लेकर चला गया था. बैग गायब होने की सूचना से सगाई समारोह में हड़कंप मच गया. 

 

चोरी के दौरान बंद रहा सीसीटीवी
बैग चोरी होने की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की गई. पुलिस ने होटल के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले लेकिन चोरी के दौरान 3 घंटे कैमरे बंद थे. पुलिस ने शादी समारोह में वीडियोग्राफ़र द्वारा बनाए गए वीडियो भी देखे लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला. सेवर थानाधिकारी अरुण चौधरी ने बताया है कि प्रदीप गारमेंट्स के मालिक के घर में सगाई थी. रात को लगभग 10.30 बजे बैग गायब हुआ है. सीसीटीवी फुटेज देखे गए हैं ताकि आरोपी को चिह्नित किया जा सके लेकिन अभी तक कोई भी संदिग्ध नहीं मिल पाया है. बैग में 10 लाख कैश और जेवरात थे. मामला दर्ज कर लिया है और उसकी जांच की जा रही है. 

 

ये भी पढ़ें-