Rajasthan News: चार जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत, तीन घायल, सरकार देगी इतना मुआवजा
Rajasthan News: राजस्थान के चार जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए. सरकार ने मृतकों के परिजनों मुआवजे देने का एलान किया है.
![Rajasthan News: चार जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत, तीन घायल, सरकार देगी इतना मुआवजा Rajasthan News 10 People dies dut to Lightning government will give 4 lakh Rupees compensation ANN Rajasthan News: चार जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत, तीन घायल, सरकार देगी इतना मुआवजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/08/7ca0e6ef7c9faa422331a4d1d32c022b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lightning Deaths: राजस्थान (Rajasthan) में मंगलवार को तेज बारिश (Heavy Rain) के साथ चार जिलों में आकाशीय बिजली गिरने (Lightning) से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए. घायलों (Injured) का अस्पताल (Hospital) में इलाज (Treatment) चल रहा है. जानकारी के अनुसार बूंदी (Bundi) में दो, चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) में दो, बांसवाड़ा (Banswara) में तीन और प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में तीन लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई.
बारिश के दौरान अचानक बिजली गिरने से बूंदी के बलकासा निवासी 70 वर्षीय बनवारी लाल मेहरा और उनकी 67 वर्षीय पत्नी नंदू बाई की मौत हो गई. सूचना मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और दोनों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. प्रतापगढ़ में बिजली गिरने से जिन तीन लोगों की मौत हुई, उनमें एक महिला भगली देवी और देवगढ़ में ताराचंद मीणा सहित एक अन्य व्यक्ति की खेत मे काम करते वक्त मौत हुई.
कहीं खेत तो कहीं आंगन में गिरी बिजली
चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा के खातीखेड़ा में खेत पर काम कर रहे रमेश भील और कमला भील की मौत हो गई. बांसवाड़ा जिले के भोराज गांव में घर के आंगन में बैठे हुए मोहन पुत्र हीरा पारगी, सुनीता पुत्री मोहन पारगी और राजपाल पुत्र मोहन पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं, सोहनलाल पुत्र हीरा समेत परिवार के दो अन्य सदस्य झुलस गए. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: महंगाई को लेकर सचिन पायलट ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- आम जनता को प्रताड़ित कर रही सरकार
राज्य सरकार देगी मुआवजा
आकाशीय बिजली गिरने से हुई 10 लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार ने जिला प्रशासन से राहत बचाव कार्य के लिए कहा और सभी मृतकों को परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है. वहीं, घायलों को 25-25 हजार रुपये जिला कलेक्टर के माध्यम से देने की घोषणा की गई है.
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
बता दें कि मौसम विभाग ने कोटा, जोधपुर, उदयपुर समेत कई संभाग में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया था. यह अलर्ट 48 घंटों के लिए था. जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक आज कोटा, झालावाड़, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़ और राजसमंद में सात और आठ जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी के साथ ही इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें- Kota Crime News: चाची ने की थी डेढ़ साल की मासूम में डुबोकर हत्या, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)