Dungarpur News: नवरात्रि में हिन्दू धर्म के लोग देवी मां के 9 स्वरूपों की पूजा करते हैं. यह भक्ति और शक्ति को समर्पित है. इसमें महिलाओं शक्ति को आगे बढ़ावे और उन्हें हर मुसीबत का सामना करने के लिए उदयपुर संभाग के डूंगरपुर जिला पुलिस ने दस हजार महिलाओं के लिए एक शक्ति पहल की है. बड़ी बात यह कि यह पहल डूंगरपुर की महिला एसपी राशि डोगरा ने की है और यह पूरी तरफ से डूंगरपुर की महिलाओं को समर्पित है. इसमें एनजीओ की सहायता से महिलाओं तक पहुंचा जाएगा और इस पहल में शामिल किया जाएगा. 


ये है मकसद 
एसपी राशि डोगरा ने बताया कि महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने, उन्हें मुश्किल घड़ी से निपटने और तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए पहल शुरू की है. इसमें महिलाओं-छात्राओं को सेल्फ डिफेंस, बाल संरक्षण और साइबर अपराध से बचने के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें स्थानीय एनजीओ की सहायता ली जाएगी. सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण प्रशिक्षित महिका पुलिसकर्मियों द्वारा दिया जाएगा, बाल संरक्षण के लॉ के बारे में पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया जाएगा और साइबर अपराध से बचाव के प्रशिक्षण एक्सपर्ट द्वारा दिए जाएंगे. एक वर्ष में शहर, गांव ने महिलाओं तक पहुंचा जाएगा.


नवाचार से महिला सशक्तिकरण
एसपी राशि डोगरा ने बताया कि इस नवाचार से महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा. इस योजना के पीछे एक महत्वपूर्ण कारण यह है कि पुलिस का आम नागरिकों से या कहें स्पेशल महिलाओं से कभी सीधा संपर्क नहीं हो पाता है. इस कार्यक्रम से प्राथमिक रूप से दस हजार महिलाओं से सीधा संपर्क करने का मौका मिलेगा. उनको प्रशिक्षण तो दिया ही जाएगा साथ ही उनके बीच में जो समस्याएं हैं वह भी खुलकर सामने आएंगी.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस के गतिरोध दूर करने की कोशिश में जुटे कांग्रेस नेता, जानें- अब तक के बड़े अपडेट्स


Rajasthan Political Crisis: राजस्थान के सियासी हालात पर बीजेपी की चुटकी, राजेंद्र राठौड़ ने बताया 'नाटक'