Rajasthan: उदयपुर में रैगिंग से परेशान 11वीं के छात्र ने की आत्महत्या, मां ने बताई पूरी कहानी
Udaipur News: उदयपुर में 11वीं क्लास के छात्र ने अपने ही घर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. चौंकाने वाली बात यह कि स्कूल में वह कुछ युवकों द्वारा हो रही रैगिंग से परेशान था.
Rajasthan News: उदयपुर शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 11वीं कक्षा के अपने ही घर फंदे से लटक आत्महत्या कर ली. आरोप है कि मृतक के स्कूल में कुछ छात्रों ने उसकी रैगिंग की, जिससे छात्र आहत था, इसके बारे में मृतक छात्र की मां को पता चल गया था, लेकिन जब तक वह इसे संभालती उससे पहले बेटे ने फांसी लगा ली. मां ने स्कूल के टीचर और छात्रों पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
यह घटना शहर के धानमंडी थान क्षेत्र में हुई. थानाधिकारी सुबोध जांगिड़ ने बताया कि मां चंदा राठौड़ की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसमें भूपाल नोबल्स स्कूल प्रबंध और छात्रों पर आरोप लगाया है. रिपोर्ट में बताया कि वह किसी काम से घर से बाहर गई थी और छोटा बेटा कोचिंग गया था. जब घर आई तब बेटा घर में फंदे से लटका दिखा. पुलिस को सूचना मिली तो शव को मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम करवा शव सुपुर्द किया. अब जांच की जा रही है.
मां ने बताई घटना के पीछे के कारणों की कहानी
मां चंदा राठौड़ ने आरोप लगाते हुए मीडिया को बताया कि पिछले कुछ समय से उसी की क्लास में पढ़ने वाले आठ बच्चों की एक गैंग द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था. उसकी रैगिंग की जा रही थी. इसी के चलते उसने यह बड़ा कदम उठाया. मां ने यह भी कहा कि रैगिंग की और परेशान करने की बात तब सामने आए जब एक दिन पूर्व बेटे के स्कूल भूपाल नोबल्स स्कूल से उसे फोन आया.
उन्होंने बेटे के स्कूल नहीं आने की बात पूछी गई. यह बात सुनकर वहां घबरा उठी उसने बताया कि उसका लड़का तो रोज सुबह हमेशा की तरह स्कूल जाने के लिए निकलता है और घर पर आकर पढ़ाई और होमवर्क भी बराबर कर रहा है. फिर मां ने बेटे से पूछा तो उसने बताया कि स्कूल के 3-4 और 4 होस्टल में रहने वाले परेशान करते हैं, रैगिंग लेते है. मां ने कड़ी कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: जोधपुर एम्स के नए डायरेक्टर होंगे डॉक्टर गोवर्धन दत्त पुरी, जल्द संभालेंगे पदभार