(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Jobs: राजस्थान के हायर सेकेंडरी स्कूलों में जल्द होगी इतने पदों पर वाइस प्रिंसिपल की नियुक्ति, राज्य सरकार ने दी मंजूरी
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वाइस प्रिंसिपल के 12,421 नए पदों के सृजन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
Rajasthan Jobs in School: राजस्थान सरकार ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वाइस प्रिंसिपल (एल-14) के 12,421 नए पदों के सृजन के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी. एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
शैक्षिक कार्य होगा बेहतर
इस प्रस्ताव के अनुसार, वाइस प्रिंसिपल के नवीन पद पंचायत स्तर व शहरी क्लस्टर में स्थित 10,217 विद्यालयों एवं 275 से अधिक नामांकन वाले 2,204 विद्यालयों में सृजित किए जाएंगे. इसके अनुसार इस निर्णय से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रबंधन तंत्र के सुदृढ़ होने के साथ शैक्षिक कार्यों का सुचारू संचालन तथा पर्यवेक्षण बेहतर हो सकेगा. साथ ही, विभाग में पदोन्नति के अवसर बढ़ेंगे और भविष्य में पदोन्नति की प्रक्रिया में अधिक स्पष्टता आएगी.
अप्रैल में दी जा चुकी है स्वीकृति
उल्लेखनीय है कि उप-प्रधानाचार्य पद को संवर्गित करने के लिए राजस्थान शैक्षिक (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम 2021 में संशोधन हेतु मंत्रिमंडल द्वारा अप्रैल 2022 में स्वीकृति दी जा चुकी है और कार्मिक विभाग द्वारा भी इसकी अधिसूचना जारी की जा चुकी है.
आपको बता दें कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उप-प्रधानाचार्य (एल-14) के 12,421 नए पदों के सृजन के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी. इस प्रस्ताव के अनुसार, वाइस प्रिंसिपल के नवीन पद पंचायत स्तर व शहरी क्लस्टर में स्थित 10,217 विद्यालयों एवं 275 से अधिक नामांकन वाले 2,204 विद्यालयों में सृजित किए जाएंगे. इससे राज्य के शैक्षिक कार्य को बेहतर बनाया जाएगा. इसके अलावा विभाग में पदोन्नति के भी अवसर बढ़ेंगे.
यह भी पढ़ें:
Bharatpur News: खनन रोकने की मांग को लेकर साधु ने खुद को लगाई, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती