Baran Murder Case: बारां जिले में ममता शर्मसार हुई है. कलयुगी मां ने अपनी ही बच्ची का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि शिव कालोनी निवासी रेखा हाड़ा नामक महिला ने 12 वर्षीय बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी है. पिता बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है.


कलयुगी मां की करतूत से ममता शर्मसार


मृत बच्ची के पिता शिवराज सिंह की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि घर में विवाहिता के एक छोटा बेटा समेत दो बच्चे मौजूद थे. वारदात को अंजाम देने से पहले महिला ने छोटे बेटे को घर से बाहर निकालकर अंदर की कुंदी लगा दी और बच्ची का गला साफी से घोंट दिया. बच्ची के चिल्लाने पर पड़ोसी घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे. तब तक बच्ची की दम घुटने से मौत हो चुकी थी.


Jodhpur News: अपनों से बिछड़े गिद्ध को परिवार से मिलाने की कोशिश जारी, कन्याकुमारी से एयरलिफ्ट कर लाया गया जोधपुर


12 वर्षीय बच्ची की गला दबाकर की हत्या


कलयुगी मां की करतूत से इलाके के लोग सकते में आ गए. पिता बच्ची को अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और बच्ची की मां को हिरासत में लेकर तफ्तीश कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.