Banswara News: बांसवाड़ा में 120 लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार, इस वजह से बिगड़ी तबीयत
बांसवाड़ा में एक कार्यक्रम में भोजन करने के बाद 120 से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ गई. लगातार उल्टी और दस्त की शिकायत होने पर जिले के राजकीय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. इसमें 60 की हालत गंभीर बताई गई.
Rajasthan News: उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा (Banswara) जिले में रविवार शाम को बड़ी घटना हो गई. यहां एक कार्यक्रम में भोजन करने के बाद 120 से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ गई. उन्हें लगातार उल्टी और दस्त की शिकायत होने पर जिले के राजकीय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. इसमें 60 की हालत गंभीर बताई गई. दरअसल प्राथमिक रूप से सामने आया कि भोजन कार्यक्रम के दो दिन पहले बेसन बूंदी बनाई गई थी. इसके खाने के बाद लोगों की फूड पॉइजनिंग से हालत खराब हुई है, हालांकि सभी खतरे से बाहर है और राजकीय हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा है.
बूंदी खराब होने से फूड पॉइजनिंग
पनियाला गांव में लक्ष्मण पुत्र कालू के घर चार बेटियों के बाद बेटा होने की खुशी में पित्रों को प्रसन्न करने के लिए वाडिया का आयोजन था. इस अवसर पर गांव के करीब 200 लोगों का सामूहिक भोज किया गया था. सामूहिक भोज में बूंदी, चना दाल चावल बने थे. ग्रामीणों का कहना है कि बूंदी लगभग दो दिन पहले बनाई गई थी. इसके खाने के कुछ ही देर बाद लोगों को उल्टी और दस्त शुरू हो गए. लगातार बीमार लोगों की तादात बढ़ती गई और 120 तक पहुंच गई. सभी को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया. आशंका है कि दो दिन पुरानी बूंदी खराब होने से फूड पॉइजनिंग हुई. मौके पर जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा, एसडीएम प्रकाश चंद्र रेगर, एसपी राजेश मीना, एएसपी कानसिंह भाटी, पीएमओ डॉ. खुशपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे व मरीजों की खैर-खबर ली.
हॉस्पिटल में मची अफरा-तफरी मची
एमजी सरकारी हॉस्पिटल में शाम को डॉक्टर और नर्स सहित अन्य चिकित्सा स्टाफ अपना रूटीन का काम कर रहे थे. पहले एक गाड़ी आई जिसमें चार लोग उल्टी दस्त के मरीज निकले. उन्हें सामान्य उपचार दे ही रहे थे कि लगातार वाहनों का काफिला आना शुरू हो गया. एक के बाद एक वाहन आते गए और कमजोर हालत में उल्टी करते हुए अंदर पहुंचते गए. इससे पूरे वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इधर मौके पर पहुंचे एएसपी वार्ड का निरीक्षण कर रहे थे और लोगों से मिलने वाले थे इससे पहले हॉस्पिटल के चेंबर के गड्ढे में उनका पैर चला गया, जिससे वह घायल हो गए और उनका उपचार किया गया.
ये भी पढ़ें