Udaipur News: 3 मिनट में 123 महिलाओं ने बाल डोनेट कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कैंसर पीड़ितों की होगी मदद
संस्था के संथापक जितेंद्र सालवी ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. आठ लड़कों ने भी हेयर डोनेट किए. तीन मिनट में 130 ने हेयर डोनेट किए और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
![Udaipur News: 3 मिनट में 123 महिलाओं ने बाल डोनेट कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कैंसर पीड़ितों की होगी मदद Rajasthan News 123 women made a world record by donating hair in 3 minutes in Udaipur ann Udaipur News: 3 मिनट में 123 महिलाओं ने बाल डोनेट कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कैंसर पीड़ितों की होगी मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/06/84e45c587f42a1ef7a386b9981f506ed1662455398119210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur News: बाल हर एक व्यक्ति को प्यारे होते हैं. इनको अच्छा करने के लिए कई जतन तक करते हैं. सबसे ज्यादा तो महिलाओं में सिर के बालों का महत्व है जिससे खूबसूरती बढ़ती है. लेकिन उदयपुर में इन्हीं बालों को लेकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. हैरत की बात यह है कि यहां तीन मिनट में 130 लोगों ने बाल डोनेट किए. बड़ी बात यह कि इसमें 123 तो महिलाएं शामिल थी जिन्होंने अपने सिर के बाल डोनेट किए. यह डोनेशन गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया.
तीन मिनट में 130 लोगों ने किया डोनेशन
जिनल फाउंडेशन के संथापक जितेंद्र सालवी ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. आठ लड़कों ने भी हेयर डोनेट किए. नतीजा यह निकला कि तीन मिनट में 130 ने हेयर डोनेट किए और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम में 10 साल की उम्र से लेकर 60 साल के लोगों ने हिस्सा लिया. उन्होंने यह भी बताया कि उदयपुर में हर साल 150 से 200 लोग हेयर डोनेट करते हैं. लेकिन पहली बार ऐसा हुआ कि एक ही दिन में इतने लोग डोनेट करने आए.
यह कार्यक्रम सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सभागार में जिनल फाउंडेशन, जेडीसीए डांस एकेडमी, हेयर एंड ब्यूटी ऑर्गेनाइजेशन, लेक सिटी ब्यूटी क्लब भी शामिल थी. उन्होंने आगे बताया कि दो महिलाओं ने सिर के सभी बाल डोनेट किए और शेष ने 12 इंच.
कैंसर पीड़ितों के लिए डोनेशन
सालवी ने कहा कि संस्था द्वारा लगातार जागरूकता की जाती है कि हेयर डोनेट करें. क्योंकि यह डोनेट हुए हेयर से विग बनाई जाती है और फिर यह कैंसर पीड़ितों के काम आती है. अभी डोनेटशन में प्राप्त हुए बाल मुंबई भेजे जाएंगे, जहां इनसे विग तैयार कर कैंसर पीड़ित लोगों को मुफ्त में दी जाएगी.
ये भी पढ़ें
Rajsamand News: इस प्राकृतिक तरीके से स्टोर किया बारिश का करोड़ों लीटर पानी, अपनाई ये खास तकनीक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)