भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले के मेवात इलाके में ठगी रुकने का नाम नही ले रही है.देश के करीब 15 राज्यों की पुलिस ठगी करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए मेवात इलाके में दबिश देती रहती है.भरतपुर मेवात इलाके के ठग नए नए तरीके अपनाते हैं. ठगी के लिए सेक्सटॉर्शन में फंसा कर लोगों को साइबर सेल का अधिकारी बन कर फोन करते हैं और उससे लाखों रुपये ऐंठते हैं.


कहां से हुई गिरफ्तारी


दिल्ली की साइबर क्राइम टीम ने भरतपुर के सीकरी थाना क्षेत्र में दबिश देकर सेक्सटॉर्शन कर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है .आरोपियों ने एक 68 साल के व्यक्ति को सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसा कर उससे 17 लाख रुपये की ठगी कर ली है.


बताया गया है कि नई दिल्ली के मसदपुर के रहने वाले 68 साल के दिवान के पास 10 अक्टूबर को वीडियो कॉल आई और जैसे ही दिवान ने फोन उठाया लड़की ने कपड़े उतार लिए ओर बात करने को कहा. ठगों ने बुजुर्ग को अपने जाल में फंसा लिया और उससे बार-बार फोन कर बात करते रहे.10 अक्टूबर की रात को 11 बजे बुजुर्ग के पास फोन आया. कॉल करने वाले ने बताया कि में विक्रम राठौड़ बोल रहा हूं और साइबर सेल में नौकरी करता हूं.तुम्हारा एक न्यूड वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हुआ है. मैं एक व्यक्ति को जनता हूं वह तुम्हारी वीडियो को यूट्यूब से हटा देगा. उसके लिए तुम्हे पैसे देने होंगे.


किस तरह से कितनी बार की गई ठगी


इसके बाद विक्रम और सागर नाम के व्यक्ति बार-बार फोन कर बुजुर्ग को डराते रहे और बुजुर्ग से 31 हजार 2 सौ रुपये अपने खाते में डलवा लिए.ठगों ने फिर बुजुर्ग दीवान को फोन कर कहा कि उसकी दो वीडियो और अपलोड है. अगर उनको हटवाना चाहते हो तो 62 हजार 4 सौ रुपये देने होंगे. बुजुर्ग ने उनको रुपये दे दिए फिर ठगों ने दिवान को फोन किया कि तुम्हारी वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी है. अगर उससे हटाना चाहते हो तो 2 लाख 10 हजार रुपये देने होंगे. इस तरह से ये लोग बुजुर्ग को ठगते रहे. फिर कुछ दिन बाद ठगों ने बुजुर्ग के पास महाराष्ट्र पुलिस का अधिकारी बन कर फोन किया कि जिस लड़की के साथ तुम्हारी फोटो है, उस लड़की का मर्डर हो गया है. उस लड़की की फोटो दो लड़कों के साथ और है अगर तुम 10 लाख रुपये दो तो तुम्हारा नाम FIR से निकाल देंगे.ठगों ने बुजुर्ग से 8 लाख में सौदा कर लिया. बुजुर्ग से ठगों ने इसी तरह नए-नए तरीके अपनाकर 17 लाख रुपये ठग लिए. इसके बाद बुजुर्ग ने दिल्ली में मामला दर्ज कराया. इसके बाद दिल्ली साइबर क्राइम टीम ने फोन ट्रेस कर दबिश दी और तीन लोगों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: जल जीवन मिशन के लिए 1056 करोड़ जारी, जानें किन-किन जिलों के लाखों घरों तक पहुंचेगा पानी?