Rajasthan News: यूक्रेन (Ukraine) संकट के बीच राजस्थान (Rajasthan) के 17 विद्यार्थी पूर्वी यूरोपीय देश से गुरुवार को दिल्ली हवाई (Delhi Airport) अड्डा पहुंच गए. विद्यार्थियों को दिल्ली (Delhi) पहुंचने के बाद राजस्थान के लिए रवाना किया गया. नोडल अधिकारी (Nodal Officer) धीरज श्रीवास्तव ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राजस्थान के 17 विद्यार्थी यूक्रेन से दिल्ली पहुंचे हैं. 


कहां के थे विद्यार्थी
नोडल अधिकारी ने बताया कि इनमें से छह विद्यार्थी कोटा के हैं. उन्हें यहां रेलवे स्टेशन तक पहुंचा कर कोटा में संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया हैं. वहीं तीन विद्यार्थियों को सरकारी वाहन से जयपुर भेजा गया है. इसके अलावा बचे आठ विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ चले गए हैं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार यूक्रेन में फंसे राजस्थानी विद्यार्थियों और कामगारों से संबंधित सूचनाएं विभिन्न डिजिटल मंचों से जुटाकर उनकी हर संभव मदद में जुटी हुई है. इस बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने केंद्र सरकार से मांग की है कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए कदम उठाए जाएं. 



डिप्टी सीएम का ट्वीट
पायलट ने ट्वीट कर लिखा, "यूक्रेन में उत्पन्न वर्तमान हालात में वहां पर कई भारतीय छात्र फंसे हुए हैं, जो बेहद चिंताजनक है." कांग्रेस नेता ने कहा, "मैं भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि इस संकट की घड़ी में वहां पर फंसे समस्त छात्रों की सकुशल एवं सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए अतिशीघ्र आवश्यक कदम उठाएं."


क्या हुआ फैसला
बता दें कि यूक्रेन पर रूस द्वारा हमला किए जाने के बाद वहां अब भी कई भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. जिनको वापस बुलाने की मांग हो रही है. वहीं केंद्र सरकार ने कल रात इस मामले पर एक उच्चस्तरीय बैठक की है. जिसमें छात्रों को लाने की रणनीति बनाई गई है.


ये भी पढ़ें-


Delhi News: दिल्ली सरकार भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आज से मेगा स्टेज शो की करेगी शुरुआत


Surajpur: जगमोहन के हाथों में है जादू, चंद में मिनटों में हू-ब-हू उतार देते हैं तस्वीर, देखें कुछ खास पेंटिंग्स