Bharatpur News : कहते हैं  तीर्थयात्रा  किस्मत से ही होती है. किस्मत में लिखा रहता है तीर्थयात्रा करना. राजस्थान सरकार की बुजुर्गों के लिये देवस्थान विभाग की तीर्थयात्रा योजना का चयन किया गया. संभाग के भरतपुर ,धौलपुर, करौली और धौलपुर जिले के 191 बुजुर्ग करेंगे हवाई यात्रा. वहीं संभाग के 1720 बुजुर्ग करेंगे रेल से तीर्थयात्रा. कोरोना काल में दो साल से नहीं हुई थी तीर्थयात्रा.


राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के लिए लॉटरी द्वारा किया गया चयन. राजस्थान में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए कुल 62815 आवेदन किए गए. इसमें वरिष्ठ नागरिकों, सहयोगियों और साथियों सहित यात्रा के लिए कुल 103126 आवेदन किए गए. देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत इनका चयन किया गया. भरतपुर संभाग के चार जिलों भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर के बुजुर्गों का लॉटरी से चयन किया गया.


भरतपुर संभाग के भरतपुर जिले में अधिकतम 2030 वरिष्ठ नागरिकों ने आवेदन किया है. जिसमें से 3390 नागरिकों ने यात्रा के लिए आवेदन किया है. भरतपुर में देवस्थान विभाग द्वारा 74 बुजुर्गों को हवाई यात्रा के लिए निर्धारित किया गया है, वहीं भरतपुर जिले के 1347 वरिष्ठ नागरिकों ने हवाई यात्रा के लिए आवेदन किया था. जिसमें कुल 2172 तीर्थयात्रियों ने 825 के लिए आवेदन किया था. लेकिन भरतपुर जिले के राज्य सरकार के देवस्थान विभाग द्वारा 74 वरिष्ठ नागरिकों को हवाई यात्रा के लिए चुना गया है, उनका चयन लॉटरी द्वारा किया गया है.


इसी तरह रेल से भी तीर्थयात्रा करने की लॉटरी निकाली गई है. रेल यात्रा के लिए कुल आवेदन 2030 आए, जिसमें 1360 सहायकों और साथियों सहित कुल 3390 लोगों ने यात्रा के लिए आवेदन किया है. देवस्थान विभाग द्वारा जिला भरतपुर से रेल यात्रा के लिए सहायकों और साथियों सहित कुल 669 वरिष्ठ नागरिकों  को यात्रा के लिए निर्धारित किया गया है. 


धौलपुर जिले से  वरिष्ठ नागरिक करेंगे हवाई जहाज व रेल से तीर्थयात्रा  


देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत धौलपुर जिले से कुल 498 आवेदन प्राप्त हुए. इन आवेदन में से सहायक और साथी सहित 834 लोगों ने तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन किया था. जिसमे से 388 आवेदन हवाई यात्रा के लिए 234 सहायक व साथी सहित कुल 622 लोगों ने हवाई जहाज से यात्रा करने के लिए आवेदन किया. वहीं देवस्थान विभाग द्वारा कुल 35 लोगों को हवाई जहाज से तीर्थयात्रा करना निर्धारित किया है.  रेल द्वारा तीर्थ यात्रा के लिए कुल 498 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 336, कुल 834 लोगों ने तीर्थयात्रा के लिए आवेदन किया था. लेकिन देवस्थान विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए कुल 317 लोगों को निर्धारित किया गया है. इनका भी लॉटरी से चयन किया गया है.


करौली जिले वरिष्ठ नागरिक करेंगे हवाई जहाज व रेल से तीर्थयात्रा 


देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत करौली जिले से कुल 696 आवेदन प्राप्त हुए. इन आवेदन मे से सहायक और साथी सहित 1149 लोगों ने तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन किया था. जिसमे से 463 आवेदन हवाई यात्रा के लिए 289 सहायक व साथी सहित कुल 752 लोगों ने हवाई जहाज से यात्रा करने के लिए आवेदन किया. देवस्थान विभाग द्वारा करौली जिले से कुल 43  लोगों को हवाई जहाज से तीर्थयात्रा करना निर्धारित किया है.  रेल द्वारा तीर्थ यात्रा के लिए कुल  696 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमे से सहायक और साथी 453  कुल 1149 लोगों ने तीर्थयात्रा के लिये आवेदन किया था. लेकिन देवस्थान विभाग द्वारा कुल 383  लोगों को वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा यात्रा के लिए  निर्धारित किया गया है. जिनका लॉटरी से चयन किया गया है.


सवाई माधोपुर जिले से वरिष्ठ नागरिक करेंगे हवाई जहाज व रेल से तीर्थयात्रा  


सवाई माधोपुर जिले में कुल 1796 वरिष्ठ नागरिकों ने आवेदन किया है.  जिसमे सहायक और साथी सहित 3190  नागरिकों ने यात्रा के लिये आवेदन किया है. सवाई माधोपुर जिले में  देवस्थान विभाग द्वारा 39 लोगों  को हवाई यात्रा से तीर्थ यात्रा कराने का निर्धारित किया गया है. वहीं हवाई जहाज से यात्रा के लिए सवाई माधोपुर जिले से 1450 वरिष्ठ नागरिकों ने आवेदन किया था. इनमे से सहायक और साथी 1042 सहित कुल 2492 तीर्थ यात्रियों ने आवेदन किया था. इनका चयन लॉटरी से किया गया है.  इसी तरह रेल मार्ग से तीर्थयात्रा कराने के लिए लॉटरी निकाली गई है. सवाई माधोपुर जिले से रेल यात्रा के लिए कुल आवेदन 1796 में आए, जिसमें सहायक और साथी 1394 सहित कुल 3190 लोगों ने यात्रा के लिए आवेदन किया है. लेकिन  देवस्थान विभाग द्वारा जिला सवाई माधोपुर से रेल यात्रा के लिए कुल 351 वरिष्ठ नागरिकों का सहायक व साथी सहित यात्रा के लिए निर्धारित किया गया है.


देवस्थान विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत राज्य में एक लाख से भी अधिक बुजुर्गों ने आवेदन किया है | देवस्थान विभाग द्वारा 20 हजार बुजुर्गों को विभिन्न तीर्थ स्थल की यात्रा कराई जाएगी. इसके लिये  देवस्थान की ओर लॉटरी निकाली गई है. देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना में वरिष्ठ नागरिक के साथ परिवार के किसी सदस्य को यात्रा कराने का प्रावधान किया गया है. इस कारण से जितने आवेदन आए हैं, उनमें से 20 हजार तीर्थयात्रियों का चयन लॉटरी से किया गया है. जिसमें 2000 वरिष्ठ नागरिक हवाई यात्रा करेंगे और 18000 रेल से यात्रा करेंगे.


किसकी किस्मत में यात्रा करना लिखा है


भरतपुर संभाग के चार जिलों में देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत कुल 5020 वरिष्ठ नागरिकों ने आवेदन किया था. जिसमें कुल 8593 नागरिकों ने यात्रा के लिए आवेदन किया है. संभाग में कुल 1911 नागरिकों को देवस्थान विभाग द्वारा तीर्थ यात्रा कराई जाएगी.


यह भी पढ़ेंः


Rajasthan: सरकारी स्कूलों के 70 लाख स्टूडेंट्स को सौगात, 8वीं तक के बच्चों को फ्री में यूनिफॉर्म देगी गहलोत सरकार


Jodhpur News: जोधपुर के पास रेल यातायात बहाल करने की कवायद तेज, डीआरएम ने संभाला मोर्चा