Udaipur News: उदयपुर में जुटेंगी दो राज्यपाल समेत 6 राज्यों की 45 महिला विधायक, ये है कार्यक्रम
इस कार्यक्रम में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, उड़ीसा की विधायक और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा शामिल होंगी.
![Udaipur News: उदयपुर में जुटेंगी दो राज्यपाल समेत 6 राज्यों की 45 महिला विधायक, ये है कार्यक्रम Rajasthan News 2 governors women MLAs of 6 states will attend gender responsive governance program in Udaipur ann Udaipur News: उदयपुर में जुटेंगी दो राज्यपाल समेत 6 राज्यों की 45 महिला विधायक, ये है कार्यक्रम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/20/96a06ad6899e2c77a2738d2e9cc4865a1663655972193210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur News: लेकसिटी उदयपुर एक बार फिर सुर्खियों में आने वाला है. यहां कल से एक ऐसी कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है, जिसमें देश के 6 राज्यों की 45 विधायक शामिल होगीं, यहीं नहीं इनके साथ दो राज्यों की महिला राज्यपाल भी होगीं. यह कार्यशाला बुधवार से 5 स्टार होटल में शुरू होगी. इसका आयोजन द नेशनल जेंडर एंडग चाइल्ड सेंटर (एनजीसीसी), लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) और राष्ट्रीय महिला आयोग के साझे में से किया जा रहा है जिसका विषय जेंडर रिस्पॉन्सिव गवर्नेंस है.
उदयपुर के लिए खास बात है क्योंकि हाल ही में कांग्रेस का चिंतन शिविर हुआ और विश्व की 20 बड़ी आर्थिक शक्तियों की शेरपा बैठक भी होना लगभग तय हो गया है और अब यह हो रही है. इसके लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा का प्रोटोकॉल भी जारी हो चुका है. यह कार्यशाला 3 दिन तक चलेगी.
इन राज्यों से आएगीं विधायक
कार्यशाला में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, उड़ीसा की विधायक और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा शामिल होंगी. 21 को उद्घाटन कार्यक्रम होगा जिसकी मुख्य अतिथि तेलंगाना और पुडुचेरी की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदर राजन होंगी. 23 को विदाई कार्यक्रम होगा जिसकी मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके होंगी. बता दें कि महिला आयोग नव शी इज चेंज मेकर प्रोग्राम के तहत अखिल भारतीय कार्यशाला शुरू की है. इसका पहला चरण जून में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड की महिला विधायकों के लिए धर्मशाला में हुआ था.
क्या होगा बैठक में
कार्यशालाओं का प्राथमिक उद्देश्य सभी स्तरों पर महिला जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व कौशल में सुधार करना और उनकी क्षमता बढ़ाना है. उनको अपनी शक्तियों के प्रति संवेदनशील बनाना, उनकी सहायता करना और आत्म जागरूकता का स्तर बढ़ाना है. ताकि उन्हें विविध और चुनौतीपूर्ण रास्तों पर आगे बढ़ाने में मदद मिले. इसे ही चेंज मेकर प्रोग्राम (सी इज चेंजमेकर) कहा जा रहा.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)