Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्र के प्रतिबंधित गांव खुइयाला में शुक्रवार की शाम दो कश्मीरी युवक पकड़े गए. उन सभी सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों से पूछताछ कर रही है. दोनों युवकों से प्रतिबंधित इलाके में घुस जाने व मदरसों के लिए चंदे के लिए जैसलमेर के सरहदी इलाकों तक पहुंचने व आने का कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है. रामगढ़ पुलिस थानाधिकारी, अचला राम ढाका ने कहा कि दोनों कश्मीरी युवक संदिग्ध गतिविधियों और पूछताछ में उचित जवाब नहीं दे रहे थे जिसके बाद उन्हें खुफिया एजेंसियों को सौंप दिया गया जहां उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है. 


बॉर्डर के प्रतिबंधित गांव से पकड़े गए दो कश्मीरी संदीप युवक


रामगढ़ थानाधिकारी अचला राम ढाका ने बताया कि शुक्रवार शाम खुइयाला पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि सरहद पर प्रतिबंधित गांव खुइयाला में दो कश्मीरी युवक घूम रहे हैं. इस पर खुइयाला पुलिस चौकी की टीम ने पुंछ कश्मीर निवासी दो कश्मीरी युवकों जमील इकबाल (23) पुत्र जलालदीन और मारूफ हुसैन (25) पुत्र कमारदीन को पकड़ लिया. हमने टीम भेजकर उनको थाने बुलाया तथा उनसे परमिशन को लेकर पूछताछ की.उन्होंने किसी भी तरह की परमिशन होने से इनकार किया. इसके साथ ही हमने दोनों युवकों को उनके ठहरने के स्थान आदि के बारे में सही जवाब और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संयुक्त जांच समिति को सौंप दिया.  सुरक्षा एजेंसियां ​​दोनों युवकों से कश्मीर से जैसलमेर की सरहदी प्रतिबंधित इलाके में आने को लेकर पूछताछ कर रही हैं. 


चंदे के नाम पर मौज मस्ती उड़ा रहे थे


इसके पहले भी जैसलमेर के बाहरी इलाके में संदिग्ध कश्मीरी युवकों को पकड़ा गया था. पुलिस ने संदिग्ध कश्मीरी युवकों से पूछताछ की, जिसमें संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उनसे सख्ती से पूछताछ की गई. सख्ती से पूछताछ के बाद उन्होंने बताया कि वे मदरसे के नाम पर चंदा लेते हैं. उससे चंदा लेने की रसीद मांगी गई और जम्मू कश्मीर में पता किया गया तो पता चला कि उनकी रसीद बुक भी फर्जी थी. वे  अपने ऐशो-आराम के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे थे, अपनी अय्याशी व मौज-मस्ती में उड़ा रहे थे.  पुलिस पूछताछ में इस बात का इसका खुलासा हुआ था.


यह भी पढे़ंः


Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस में मचे घमासान पर सतीश पूनिया का निशाना, कहा- "2023 में..."


Rajasthan Political Crisis Live: जयपुर से दिल्ली पहुंचे खड़गे और माकन, कहा- सोनिया गांधी लेंगी अंतिम फैसला