Kota News: सुल्तानपुर में दर्दनाक हादसा, डाबर ब्रांच नहर में डूबने से 2 नाबालिग बच्चियों की मौत, एक लापता
Kota News: इसी नहर में दोपहर के समय दो बालकों के नहाते समय डूबने का मामला सामने आया, इसी दौरान एक बालक को नगर के युवाओं के द्वारा डूबने से बचा लिया गया एवं दूसरे का अभी तक कोई पता नहीं लग सका है.
Rajasthan News: कोटा के सुल्तानपुर (Sultanpur) में 3 नाबालिक लड़कियों के नहर में डूबने से इलाके में मातम छा गया. तीनों लड़कियां चंबल नदी की डाबर ब्रांच नहर (Dabur Branch Canal) में नहाने गई थीं, लेकिन तेज बहाव के चलते तीनों डूब गईं. तीनों में से 2 के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि एक अन्य का अभी तक कोई पता नहीं चला है. सूचना मिलते ही सुलतानपुर थाना पुलिस, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.
थाना अधिकारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि डाबर निवासी युधिष्ठर सुमन की बेटी अर्चना (14), खेड़ली महादीत निवासी सत्यनारायण सुमन की पुत्री राधा (18) एवं डाबर निवासी दिनेश सुमन की पुत्री नंदिनी (12) नहाते समय नहर में डूब गईं. पानी में डूबने से अर्चना और राधा की मौत हो गई जबकि नंदिनी का अभी तक कोई पता नहीं चला है जिसकी तलाश जारी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सहायता से अर्चना सुमन एवं राधा सुमन के शव निकाल लिए गए जिनका अंतिम संस्कार भी किया जा चुका है.
नहाते समय पैर फिसलने से नहर में गिरी लड़की
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नहाते समय पैर फिसल जाने से एक बालिका गहरे के पानी में चली गई थी, उसे बचाने के लिए दूसरी लड़की भी पानी में कूद गई और उन दोनों को बचाने के लिए तीसरी भी पानी में कूद गई, लेकिन तीनों में से एक भी लड़की वापस नहीं आ सकी. तीनों में से दो की मौत हो चुकी है जबकि एक लापता है. इस मामले में थाना अधिकारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि अर्चना के पिता युधिष्ठर सुमन की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, साथ ही दोनों बालिकाओं अर्चना एवं राधा का अंतिम संस्कार करवा दिया है, नंदिनी सुमन की तलाश जारी है.
दोपहर में भी डूबे थे दो बच्चे
वहीं इसी नहर में दोपहर के समय दो बालकों के नहाते समय डूबने का मामला सामने आया, इसी दौरान एक बालक को नगर के युवाओं के द्वारा डूबने से बचा लिया गया एवं दूसरे का अभी तक कोई पता नहीं लग सका है. युवाओं के द्वारा जब बालक को बचाया गया तो वह पानी से निकल कर भाग गया जिससे उसका नाम पता नहीं लग सका. नहर के बाहर टी-शर्ट को देख कर के एक और बालक के डूबने की आशंका जताई जा रही है जिसकी तलाश जारी है. इस मामले में थाना अधिकारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि पुलिस के द्वारा तलाश जारी है लेकिन अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है कि कितने बालक यहां डूबे थे क्योंकि जो बालक बचकर के निकला है वह अभी तक नहीं मिल सका है, उसकी तलाश भी जारी है. उन्होंने कहा कि टी-शर्ट नहर के किनारे मिलने के कारण एक बालक के नहर में डूबने की आशंका जताई जा रही है और उसकी तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: