एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan News: उदयपुर में बड़ा हादसा, होटल में सेप्टिक टैंक खाली करने उतरे दो मजदूरों की मौत, दो गंभीर
Udaipur News: उदयपुर शहर में शुक्रवार दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया.सज्जनगढ़ किले के मुख्य द्वार के पास स्थित होटल में सेप्टिक टैंक को खाली करने के लिए उतरे दो युवकों की मौत हो गई.
राजस्थान के उदयपुर शहर में शुक्रवार दोपहर को दर्दनाक हादसा हुआ. उदयपुर के समीप सज्जनगढ़ किले के मुख्य द्वार के पास स्थित जस्ता होटल में सेप्टिक टैंक को खाली करने के लिए उतरे युवकों की मौत हो गई. दो युवक इसमें अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं दो युवक अपनी जिंदगी की जंग हॉस्पिटल में लड़ रहे हैं. हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. भारी विरोध हुआ और मांगे भी उठी. फिर शाम को शहर के अंबामाता थाना पुलिस ने होटल संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जिसके बाद विरोध कर रहे लोग शांत हुए.
होटल संचालकों ने कोई उपकरण नहीं दिए, रस्सी देकर उतारा
लोगों ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि शहर के इंदिरा नगर कच्ची बस्ती निवासी महेंद्र छापरवाल और विजय कल्याण की मौत हुई वही हादसे में विनोद और रामकरण नाम के युवक गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती है. दरअसल हुआ ऐसा कि बाबूलाल गावरी ने बताया कि सज्जनगढ़ किले के मुख्य द्वार के पास स्थित जस्ता सज्जनगढ़ रिसोर्ट के प्रबंधन ने होटल के सेप्टिक टैंक को खाली करने के लिए 3 युवकों को बुलाया था. वहीं इनके साथ तीन लोग होटल स्टाफ से थे. होटल प्रबंधन ने इन्हें सिर्फ एक रस्सा और बेल्ट दिया.
कीचड़ में रस्सा फिसल रहा था. बिना किसी सुरक्षा उपकरण के सेप्टिक टैंक में उतरे युवक अंदर जाते ही जहरीली गैस से दम घुटने से बेहोश हो गए. कीचड़ में रस्सा फिसलने से बाहर बैठे विनोद और रामकरण इन्हें खींच नहीं पाए. फिर दोनों को बचाने के लिए विनोद और रामकरण एक के बाद एक सेप्टिक टैंक में उतरे और वह भी बेहोश हो गए.
चारों के अंदर जाने के बाद बाहर नहीं आने पर सेप्टिक टैंक के बाहर मौजूद अन्य होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी. आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल चारों युवकों को सेप्टिक टैंक से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर्स ने महेन्द्र और विजय को मृत घोषित कर दिया, वहीं अन्य दो का इलाज चल रहा है.
मोर्चरी में हंगामा, होटल का रजिस्ट्रेशन रद्द की मांग
दोनों मृत युवकों का शव राजकीय महाराणा भूपाल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने आरोप लगाए की होटल संचालक की तरफ से सेफ्टी उपकरण दिए बिना ही टैंक में उतार दिया, यह होटल संचालक की लापरवाही है. हमारी मांग है कि होटल का रजिस्ट्रेशन निरस्त हो, मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और होटल संचालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए.
मुकदमा दर्ज किया है, जांच करेंगे
डीएसपी राजेंद्र जैन ने बताया कि दोनों मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही से मौत होने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच शुरू कर दी गई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion