Ajmer News: नसीराबाद पुलिस ने गुरुवार को 22 वर्षीय युवक की लाठी और गर्म लोहे की रॉड से हत्या करने के आरोप में तीन को गिरफ्तार किया. आरोपी ने 4 अक्टूबर को उसके शव को उसके घर के पास फेंक दिया था. युवक को नाबालिग लड़की के साथ कमरे में पाया गया था. युवक के मिलते ही आरोपियों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.


नसीराबाद थाना प्रभारी हेमराज के मुताबिक, पीड़ित की पहचान पिंटू रावत (22) के रूप में हुई है, जो नसीराबाद के डेराथू गांव का निवासी है. वह रात्री जागरण में शामिल होने गया था. मृतक के चाचा शैतान सिंह रावत ने रिपोर्ट में बताया कि रात्री जागरण के बाद उनका भतीजा पिंटू वापस नहीं आया. पीड़िता ने मंगलवार की सुबह अपने परिवार वालों को फोन करके अपनी हालत के बारे में बताया था.


पुलिस ने बताया कि पीड़िता के परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि रास्ते में उसने अपने परिवार को हमलावरों के बारे में बताया. पीड़िता मखुपुरा की एक फैक्ट्री में काम करता था. 


कमरे में ताला लगाकर पीट-पीट कर मार डाला


पुलिस ने दर्ज की गई रिपोर्ट पर जांच शुरू की. जांच के बाद गुरुवार को पुलिस ने गिरधारी जाट (44), उसके बेटे सुरेंद्र (19) और गिरधारी प्रधान जाट (28) के भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गिरधारी के घर पिंटू एक नाबालिग लड़की के कमरे में फिसल गया है. परिजनों ने उसे कमरे में देखा तो कमरे में ताला लगा दिया और पीट-पीट कर मार डाला. एक अधिकारी ने कहा कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ेंः


Jaipur News: जयपुर में चलती कार से कूदी युवती, शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान, बोली- बदमाशों ने किया किडनैप, पुलिस जांच में जुटी


Invest Rajasthan Summit 2022: जयपुर में शुरू हुआ इन्वेस्ट राजस्थान समिट, अडाणी-मित्तल समेत देश विदेश से पहुंचे उद्योगपति