(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bharatpur News: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने की देता था धमकी, ब्लैकमेलिंग का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने शिकायतकर्ता से पैसे की मांग करते हुए वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने की धमकी दी. पीड़िता ने उसे 12,500 रुपये भेज भी भेजे थे.
Bharatpur News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर जिले में दिल्ली के एक निवासी को ‘ब्लैकमेल’करने के आरोप में एक युवक (23) को गिरफ्तार किया गया है. उसे पैसे ऐंठने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. युवक पर आरोप है कि वह दिल्ली के निवासी से रंगदारी वसूलता था. वह सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने की धमकी देता था और उससे पैसा लेता था. पुलिस ने बताया कि राजस्थान में भरतपुर जिले के रहने वाले आरोपी गोविंद राम से अपराध में इस्तेमाल किए गए तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
अप्रैल में एक व्यक्ति ने शिकायत की थी
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अप्रैल में एक व्यक्ति ने शिकायत की थी. शिकायत में उसने बताया कि उसे एक महिला का व्हाट्सएप मैसेज आया था. उन्होंने आपस में वीडियो कॉल पर बातचीत भी की थी. इसके कुछ दिनों बाद, शिकायतकर्ता को एक वीडियो मिला जिसमें वह एक महिला के साथ दिख रहा था. उन्होंने बताया कि वीडियो में कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी थी.
देता था धमकी
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने शिकायतकर्ता से पैसे की मांग करते हुए वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने की धमकी दी. पीड़िता ने उसे 12,500 रुपये भेज भी भेजे थे. पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने कहा कि जांच के दौरान बैंक खातों और फोन नंबरों का विश्लेषण किया गया. इसके आधार पर आरोपी को भरतपुर से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस पूछताछ के दौरान राम ने खुलासा किया कि वह इस जबरन वसूली के लिए उसने अपने भाई गौतम और अन्य दोस्तों के साथ मिलकर एक गिरोह बनाया और पैसे की उगाही शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
यह भी पढ़ेंः
Jaipur News: अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं बैंककर्मी, सुसाइड नोट में पति पर लगाया ये बड़ा आरोप