Jaipur News: पिछले महीने जयपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के पास 35 वर्षीय महिला से रेप हुआ था. उस घटना के आरोपी को रेलवे पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं. आरोपी 23 वर्षीय का है. एसपी, रेलवे पुलिस, प्रदीप मोहन शर्मा ने कहा कि आरोपी की पहचान विक्की उर्फ बलवीर ठाकुर के रूप में की गई है. उसे कोटा से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि ठाकुर आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ जीआरपी कोटा में चार चोरी के मामले और जयपुर में एक चोरी के मामले दर्ज हैं.
अज्ञात लोगों ने अपहरण कर बलात्कार किया
महिला ने 25 अगस्त को जयपुर के राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) स्टेशन में अपनी शिकायत में आरोप लगाया था. आरोप में बताया गया कि जब वह अपने पति के लिए खाना खरीदने रेलवे स्टेशन से बाहर निकली तो कुछ अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और उनमें से एक ने उसके साथ रेप किया. उस वक्त धारा 376 डी (गैंगरेप) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. एक जांच से पता चला कि विक्की रेप में शामिल एकमात्र आरोपी था. जीआरपी ने यह भी दावा किया कि अदालत के समक्ष महिला का बयान भी गैंगरेप का संकेत नहीं देता है.
100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की गई
रेलवे पुलिस, प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर अंधेरा था और उसके आस-पास बहुत सारे लोग थे जब आरोपी उसे भगा रहा था. इसलिए उसको लगा कि अन्य पुरुष भी अपराध में शामिल थे. उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन के आसपास लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की गई. सीसीटीवी फुटेज मे देखा गया कि आरोपी महिला को रेलवे स्टेशन से दूर ले जा रहा है. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. एक विशेष जांच दल का गठन किया गया था, और उन्हें सवाई माधोपुर के गंगापुर शहर और कोटा जिले में आरोपियों की पहचान के लिए भेजा गया था. शर्मा ने कहा कि आरोपी स्क्रैप डीलर के रूप में काम करता है. उसने बचपन में ही अपने माता-पिता को खो दिया था.
यह भी पढ़ेंः
Bhilwara Crime News: महिला ने तांत्रिक पर लगाया रेप का आरोप, वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल