Suicide Case in Bharatpur: भरतपुर के कामां कस्बे में 23 वर्षीय छात्र ने गले की नस काटकर खुदकुशी कर ली. बताया जाता है कि छात्र ने पहले गले की नस को काटा और फिर पानी में छलांग लगाकर जान दे दी. छात्र मयंक खण्डेलवाल बीएससी पास करने के बाद प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. मौके से मयंक का लिखा सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में उसने मम्मी-पापा को संबोधित करते हुए लिखा है कि मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं. लेकिन मैं आपके सपनों को पूरा नहीं कर सका. इसलिए मुझे माफ करना.


'मेरे जाने के बाद जांच पड़ताल मत करना'


उसने लिखा कि मेरे ख्वाब शायद मेरी पहुंच से बहुत दूर हैं. मेरा किसी से बात करने का मन नहीं करता. 23 तारीख को होने वाले पेपर का टेंशन था. अब मेरा मन खुद से भी भर गया है. अंत में लिखा सन्नी मेरे जाने के बाद अब तुझे ही मम्मी-पापा का ध्यान रखना है. उसने परिजनों को नसीहत दी है कि मेरे जाने के बाद कोई जांच पड़ताल मत करना और न ही अपने ऊपर और न ही किसी दूसरे के ऊपर कोई आरोप लगाना.  बताया गया है कि मयंक करीब 11 बजे पिता की सब्जी दुकान पर गया था. उसने दुकान पर पिता के काम में हाथ बंटाया.


Karauli Violence: धारा 144 लागू करने पर बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा का कांग्रेस पर निशाना, जानिए क्या कहा


छात्र ने खुदकुशी करने से पहले लिखा नोट


पिता आराम करने के लिए घर आ गए. घर आने के बाद मयंक सब्जी की दुकान पर अकेला था. इस दौरान मयंक ने सुसाइड नोट लिखा. उसके पिता घर से आराम कर दुकान पहुंचे तो मयंक निकल चुका था, लेकिन घर नहीं पहुंचा. मयंक सीधा विमल कुंड चला गया और उसने गले को ब्लेड से रेतकर छलांग लगा दी. विमल कुंड में छलांग लगाने की सूचना मिलते ही मयंक के परिजन मौके पर पहुंचे और मयंक के लिखे गये सुसाइड नोट को पढ़ा. मयंक के परिजनों का कहना था कि पता नहीं किस दबाव में आकर उसने घातक कदम उठाया. नहीं मालूम किस सपने को पूरा नहीं कर पाने का लिखा है. लेकिन पढ़ाई के साथ-साथ सरकारी नौकरी की कोशिश कर रहा था. सरकारी नौकरी के लिए हर जगह फॉर्म भरता. लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली थी. 


Rajasthan News: एयरपोर्ट जैसा बनेगा बनेगा कोटा रेलवे स्टेशन, जानें- क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी