Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी  (Bundi) जिले राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) जाम करने के एक मामले में 26 आरोपियों ने पुलिस के सामने सरेंडर (Surrender) कर दिया. कोटा (Kota) उत्तर से बीजेपी (BJP) के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल (Prahlad Gunjal) समेत हजारों लोगों ने बसोली मोड़ पर 13 जून को दोपहर 3 बजे नेशनल हाइवे जाम कर दिया था. प्रदर्शनकारी बसोली नाके पर लगे खनिज विभाग (Mineral Department) के बजरी रॉयल्टी नाके को हटाने की मांग कर रहे थे. हाइवे करीब 15 घंटे जाम रहा था. पुलिस (Police) ने 14 जून की सुबह सुबह 6 बजे तक लाठीचार्ज करके पूर्व विधायक सहित समर्थकों को खदेड़कर जाम को खुलवाया था.


पुलिस ने 39 लोगों के खिलाफ दर्ज किया था. मामले में हिंडोली पुलिस (Hindoli Police ) ने नौ लोगों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं, 12 लोगों ने कोर्ट से जमानत ले ली थी. बाकी बचे प्रदर्शनकारियों (Protesters) की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में दलों का गठन किया गया. पुलिस टीम ने जगह-जगह दबिश देकर आरोपियों की धरपकड़ की. सभी प्रमुख जनप्रतिनिधियों समेत अन्य लोगों ने रविवार को हिंडोली थाने पहुंचकर सरेंडर किया और पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी ली.


यह भी पढ़ें- Kota News: बांधों पर 24 घंटे नजर, संभावित आपदा को लेकर ऐसी है जल संसाधन विभाग की तैयारी


पूर्व विधायक ने यह कहा


पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल का आरोप है कि सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से माफिया ने गैर कानूनी तरीके से नाका लगाया गया है. पुलिसकर्मियों के खिलाफ सोमवार को कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी. पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा, ''मैं आंदोलन का नेतृत्व कर रहा था लेकिन हिंडोली पुलिस ने 39 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गयी. क्या बूंदी पुलिस को मैं दिखता नहीं या राजस्थान पुलिस अंधी हो गयी है. हम डरने वाले नहीं है. आंदोलन लाठी के दम पर बंद नहीं होगा, लाठियों से आवाज बंद नहीं, बुलंद होती है.''


यह भी पढ़ें- Chittorgarh Drug Smuggling: चप्पल में छिपाकर रखी थी एक करोड़ की ड्रग्स, पुलिस ने तस्कर को ऐसे दबोचा