Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान में 29 IAS और 16 IPS के ट्रांसफर, टीना डाबी का यहां हुआ तबादला
इसमें जयपुर, जैसलमेर, बूंदी, अलवर, धौलपुर, अलवर के जिला कलेक्टर बदले गए हैं. कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव डॉ रविंद्र गोस्वामी ने आदेश जारी करते हुए 6 जिलों के कलेक्टर को इधर उधर किया है.
Rajasthan IAS and IPS Transfer: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. यहां 29 आईएएस और 16 आईपीएस के तबादले किए गए हैं. खास बात यह है कि इस लिस्ट में 4 आईपीएस ऐसे हैं जो पहले लिस्ट में पोस्टेड हुए थे जिन्हें फिर से बदला गया है. वहीं लिस्ट में सबसे ज्यादा तबादले राजधानी जयपुर में हुए हैं, जहां ट्रैफिक, मेट्रो व डीसीपी साउथ बदले गए हैं. इस तबादले में 6 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं. वहीं चार आईएएस को अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है. लंबे समय से आईएएस अधिकारियों की सूची की खबरें सामने आ रही थी, जिस पर सोमवार को विराम लग गया.
प्रशासनिक फेरबदल को लेकर देर शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मुख्य सचिव उषा शर्मा सहित सीएमओ से जुड़े अधिकारियों के बीच सूची को लेकर मंथन हुआ था, जिसके कयास लगाए जा रहे थे कि आईएएस-आईपीएस की सूची जल्द आएगी. बता दें कि 30 जून को 3 आईएएस रिटायर हुए है. वहीं 5 आईएएस अधिकारी एक साल के लिए विदेश जा रहे हैं.
6 जिलों के बदले कलेक्टर
प्रशासनिक फेरबदल में जयपुर, जैसलमेर, बूंदी, अलवर, धौलपुर, अलवर के जिला कलेक्टर बदले है. यहां कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव डॉ रविंद्र गोस्वामी ने आदेश जारी करते हुए 6 जिलों के कलेक्टर को इधर से उधर किया है. राजधानी जयपुर के नए कलेक्टर आबकारी आयुक्त प्रकाश राजपुरोहित होंगे. बूंदी जिला कलेक्टर रेणु जयपाल को राजस्थान महिला अधिकारिता विभाग में आयुक्त के पद पर लगाया है. इसी तरह कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव डॉ रविंद्र गोस्वामी को बूंदी जिला कलेक्टर के पद पर तबादला किया गया है. जबकि जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रतिभा सिंह को पंचायत राज विभाग में निदेशक पद पर लगाया है.
आईएएस टीना डाबी को संयुक्त शासन वित्त विभाग से जिला कलेक्टर जैसलमेर लगाया है. इसी तरह अलवर जिला कलेक्टर नकाते शिव प्रकाश को राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम में प्रबंधक पद के निर्देशक पर लगाया है. जबकि राजस्थान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं पदम संयुक्त शासन सचिव जितेंद्र कुमार को अलवर जिला कलेक्टर लगाया है. इसी तरह जयपुर एवं उप मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग कंट्रोलर अनिल कुमार अग्रवाल को धौलपुर कलेक्टर लगाया है.
चार वरिष्ठ आईएएस को अतिरिक्त चार्ज
लिस्ट में 4 वरिष्ठ आईएएस अतिरिक्त कार्य दिया गया है. कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव हेमंत कुमार गेरा को महानिदेशक हरीश चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान एवं मदन मुख्य सचिव का अतिरिक्त पदभार दिया है. इसी तरह डॉक्टर पृथ्वीराज को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के शासन सचिव के अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का निर्देशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया है.
राजस्थान मोटर गैराज उद्यान विभाग के शासन सचिव जितेंद्र कुमार उपाध्याय को मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी राजस्थान सर्किट हाउस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसी तरह कुमार पाल गौतम को शहरी आधारभूत विकास परियोजना निदेशक के अलावा संयुक्त शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का निर्देशक का प्रभार दिया गया है. वहीं सूची में सिरोही जिले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण को आदेशों तक पदस्थापन प्रतीक्षा में रखने के आदेश जारी किए हैं.
आईएएस टीना डाबी को भी मिला जिला
आईएएस टीना डाबी को भी इस लिस्ट में जिला मिला है. उन्हें जैसलमेर जिले का जिला कलेक्टर बनाया है. आईएएस टीना डाबी राजस्थान वित्त कर विभाग में संयुक्त शासन पद पर कार्यरत थीं. उन्होंने कुछ दिनों पूर्व राजस्थान कैडर के आईएएस डॉक्टर प्रदीप के गावंडे से विवाह रचाया था. हालांकि आईएएस प्रदीप के गावंडे का इस सूची में तबादला हुआ है. उन्हें राजस्थान उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन पद से तबादला करते हुए उन्हें राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड एवं निदेशक पेट्रोलियम प्रबंधक उदयपुर भेजा गया है.
ये भी पढ़ें
Udaipur News: गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- कन्हैया लाल की हत्या के लिए राजस्थान सरकार जिम्मेदार
Udaipur News: गजेंद्र सिंह शेखावत ने कन्हैया लाल के परिवार से की मुलाकात, गहलोत सरकार पर साधा निशाना