Alwar News: राजस्थान (Rajasthan) के अलवर के भिवाड़ी (Bhiwadi) में जहरखुरानी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बाबा मोहन राम मंदिर (Baba Mohan Ram Mandir) में आए भक्तों ने तेज गर्मी के चलते गन्ने का जूस पिया था. इसके बाद तीन लोग बेहोश हो गए, जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. कभी प्रसाद खाने से लोग बेहोश हुए हैं तो कभी कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद जहरखुरानी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है.

 

अब भिवाड़ी में एक बार फिर इसी तरह की वारदात सामने आई है, जिसमें गन्ने का जूस पीने से तीन लोग बेहोश हो गए, जिसके बाद सभी को भिवाड़ी के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाबा मोहन राम मंदिर में दूर-दूर से लोग आते हैं. इसी बीच में हरियाणा से बाबा की ज्योत के दर्शन करने के लिए एक परिवार यहां आया हुआ था, जहां गर्मी ज्यादा होने की वजह से 3 लोगों ने गन्ने का जूस पिया. गन्ने के जूस पीते ही तीनों बेहोश हो गए.

 

जूस वाले से की जा रही है पूछताछ

 

श्रद्धालु प्रवीण कुमार और अरुण ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ यहां आए थे. बेहोश होने के बाद भिवाड़ी पुलिस उन्हें लेकर अस्पताल पहुंची. वहीं एक श्रद्धालु के वहां नहीं मिलने पर पुलिस उसे तलाशती रही. भिवाड़ी पुलिस के मुताबिक अभी जूस वाले से पूछताछ की जा रही है.

 

ये भी पढ़ें-