(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kota Student Suicide: तीन छात्रों की सुसाइड से पसरा मातम, दो ने फांसी लगाई तो एक ने जहर खाया, IIT और NEET की तैयारी करने आए थे
Kota News: राजस्थान के कोटा में नीट और आईआईटी की तैयारी करने वाले तीन स्टूडेंट्स ने अपने हॉस्टल में एक ही दिन सुसाइड कर ली. इनमें से दो स्टूडेंट्स बिहार और एक मध्य प्रदेश का रहने वाला था.
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में तीन कोचिंग स्टूडेंटों के एक ही दिन में सुसाइड करने से हडकंप मच गया. रविवार रात एक कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड के बाद शव का पोस्टमार्टम ही हुआ था कि दो और कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड की खबर आ गई. इससे कोटा में मातम सा छा गया. एक ही दिन में तीन बच्चों के सुसाइड सभी को विचलित कर गई. दो स्टूडेंट तो एक ही हॉस्टल में रहते थे और दोनों का कमरा भी पास ही था. दोनों सात महीने से तलवंडी के एक हॉस्टल में रह रहे थे, जबकि तीसरा स्टूडेंट कुन्हाड़ी इलाके में रहता था.
जानकारी के अनुसार बिहार के सुपौल निवासी अंकुश यादव और गया निवासी उज्जवल तलवंडी इलाके में रहकर कोचिंग कर रहे थे. दोनों ही 17 साल के थे. अंकुश नीट और उज्जवल आईआईटी की तैयारी कर रहा था. जबकि तीसरा स्टूडेंट भी नीट की तैयारी कर रहा था. अंकुश और उज्जवल राधा कृष्ण मंदिर के पास एक ही हॉस्टल में रहते थे. दोनों स्टूडेंट्स के शवों को पुलिस ने फंदे से उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है.
15 दिन पहले ही आया था कोटा
दरअसल, अंकुश का दोस्त प्रिंस भी उसी इलाके में हॉस्टल में रहता है. वह खाना खाने एक साथ जाते थे, उन्होंने कहा कि सुबह 11 बजे अंकुश को कई बार फोन किया था, उसने फोन नहीं उठाया तो प्रिंस अपने एक दोस्त को लेकर अंकुश के हॉस्टल पहुंचा तो देखा गेट अंदर से बंद है. खिड़की से झांक कर देखा तो अंकुश पंखे से लटका हुआ है, उसने पास के रूम में रहने वाले स्टूडेंट को बताया और फिर हॉस्टल संचालक को सूचना दी. हॉस्टल संचालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लॉक तोड़कर उसे नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया. प्रिंस ने बताया कि अंकुश 15 दिन पहले ही कोटा आया था क्योंकि उसका दीपावली के पहले एक्सीडेंट हो गया था. वह रोज शाम को अपने घर पर बात करता था, सिमराही में उसका ननिहाल है. वहीं उसकी गर्लफ्रेंड रहती है, जिससे वो अक्सर बात किया करता था. अंकुश की मौत के बाद परिवार वाले सकते में आ गए.
अंकुश का शव उतार ही रहे थे की दूसरा भी लटका मिला
अंकुश का शव पुलिस नीचे उतार ही रही थी कि एक लड़की आई और अपने भाई के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो लड़के ने दरवाजा नहीं खोला. पुलिस ने दरवाजे का लॉक तोड़कर खोला तो उज्जवल भी पंखे पर लटका मिला. उज्ज्वल की बहन भी कोटा में रहकर कोचिंग कर रही है, वो भी तलवंडी इलाके में हॉस्टल में रहती है. दो डेड बॉडी देख पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई. शहर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत भी मौके पर पहुंचे.
एसपी केसर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि तलवंडी इलाके में कृष्ण कुंज पीजी हॉस्टल में एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया. मौके पर पहुंचे तो दो स्टूडेंट के सुसाइड करने की घटना सामने आई. कोटा शहर में इस तरीके की घटनाएं होना बहुत ही दुखद है. दोनों छात्रों ने सुसाइड क्यों किया, यह जांच का विषय है.
कमरे में चावल लेकर गया और जहर खाया
कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में एक कोचिंग स्टूडेंट ने रविवार रात जहर खाकर सुसाइड कर लिया था. प्रणव वर्मा (17) एमपी के शिवपुरी का निवासी था. वह कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. पुलिस के अनुसार मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिजनों ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उसका शव नीचे मिला था, जिसकी सूचना दूसरे स्टूडेंट ने हॉस्टल संचालक को दी थी. उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने प्रणव को मृत घोषित कर दिया. प्रणव की बात परिवार वालों के साथ रात को ही हुई थी.