RDX Recovered in Chittorgarh: राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले के निंबाहेड़ा सदर पुलिस थाना (Nimbahera Sadar Police Station) पुलिस ने बुधवार रात को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने एटीएस (ATS) के साथ मिलकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) के 3 लोगों को पकड़ा है. उनके पास से बम बनाने का सामान भी बरामद हुआ है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि युवकों से 8 किलो आरडीएक्स (RDX) के साथ अन्य वस्तुएं भी बरामद हुई, जो बम बनाने में काम आती हैं. शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि जयपुर (Jaipur) में ब्लास्ट करने की योजना थी.

 

वहीं गुरुवार सुबह एटीएस एडीजी अशोक राठौड़ चित्तौड़गढ़ पहुंचे और आगे की जांच जारी है. हालांकि पुलिस इस बारे में अभी भी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. लेकिन अंदरूनी सूत्रों से पता चला है कि जो व्यक्ति पकड़े गए हैं, किसी आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए हैं और निंबाहेड़ा के कुछ लोगों के जरिए जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की प्लानिंग पर काम कर रहे थे. इन लोगों को बम बना कर सप्लाई करने थे, इससे पहले ही तीनों निंबाहेड़ा सदर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. सभी आरोपी कार में सवार थे. आरोपियों के पास से बरामद सामग्री में टाइमर के साथ-साथ आरडीएक्स भी बताया जा रहा है.

 

जब पुलिस के उड़ गए होश 

 

दरअसल पुलिस शहर में नाकाबंदी कर रही थी. इसी दौरान शक के आधार पर पुलिस ने कार को रोका और तीनों युवकों से पूछताछ की. संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें टाइमर और आरडीएक्स देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए और तत्काल ही तीनों को अपनी हिरासत में लेते हुए पुलिस अधीक्षक को इसकी जानकारी दी. इसके बाद एटीएस से जुड़े अधिकारी भी निंबाहेड़ा पहुंच गए और तीनों से ही पूछताछ कर रहे हैं. इन लोगों का किस आतंकवादी संगठन से संबंध है और इनकी आगे क्या प्लानिंग थी, इसके साथ-साथ निंबाहेड़ा में कौन-कौन इस प्लानिंग में शामिल था आदि के बारे में पता लगाया जा रहा है.

 

ये भी पढ़ें-