Jaipur Suicide News: जयपुर के मुहाना में रविवार सुबह एक 30 वर्ष महिला अपार्टमेंट के अंदर मृत पाई गई. वह  एक बैंक में वरिष्ठ अधिकारी थी. उसके बगल में एक सुसाइड नोट भी मिला. मुहना थाना प्रभारी लखन सिंह खटाना ने बताया कि मृतक की पहचान सुरभि कुमावत के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि वह शहर के एक प्रमुख बैंक में तैनात थीं. उनके पति शाहिद अली ने इस घटना के बारे में सूचित करने के लिए सुबह 7.30 बजे थाना में फोन लगाया था. 


बॉडी के पास से अंग्रेजी में लिखा एक सुसाइड नोट मिला


पुलिस को महिला की बॉडी के पास से अंग्रेजी में लिखा एक सुसाइड लेटर भी मिला. उस सोसाइड नोट में कुमावत ने बताया कि महिला को कोई हर संभव तरीके से चोट पहुंचाना चाहता है और सभी ने अपने फायदे के लिए उसका इस्तेमाल किया है. पुलिस ने कहा कि कुमावत ने अपने सुसाइड नोट में यह भी आरोप लगाया कि उसका पति भी उससे नफरत करता था और उसे कथित तौर पर किसी भी पल छोड़ने की धमकी देता था.


पुलिस ने जांच के लिए बेडरूम की तस्वीर और वीडियो भी रिकॉर्ड किया 


मुहना थाना प्रभारी खटाना ने कहा कि वे इस घटना औक सोसाइड नोट के बारे में जानने के लिए मृतक मिला के पति से पूछताछ कर रही है. जयपुर पुलिस ने बेडरूम की तस्वीरें और वीडियो भी रिकॉर्ड किया है. इसके साथ ही उन्होंने को भी घटनास्थल की जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट्स को बुलाया है. पुलिस ने बताया कि मृतक कुमावत ने जनवरी 2016 में शाहिद से शादी की थी. वह जयपुर के एक प्रमुख कॉलेज से एमबीए की पढ़ी थी. उसका पति वर्तमान में घर पर रहता था और अपनी पांच साल की बेटी की देखभाल करता था. शाहिद ने बताया कि वह कुमावत से करीब 18 साल पहले एक आपसी दोस्त के जरिए मिले थे. उसने बताया कि वह सातवीं कक्षा तक पढ़ा है और वाटर प्लांट व्यवसाय में आने से पहले एक मोबाइल व्यवसाय में काम किया था. 


फांसी से आत्महत्या का संकेत मिल रहा है


शाहिद जयपुर के बास बदनपुरा इलाके के मूल निवासी था और हाल ही में वह अपनी पत्नी के साथ केसर चौराहा के पास इस्कॉन रोड पर नारायण सरोवर में अपने अपार्टमेंट में शिफ्ट हुआ था. पुलिस ने बताया कि जांच में फांसी से आत्महत्या का संकेत मिल रहा है. उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच के लिए बॉडी के पोस्टमार्टम के लिए एक मेडिकल बोर्ड सौंपा गया है. खटाना ने बताया कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं और मृतक के पति से पूछताछ कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ेंः


Watch: सीएम गहलोत के बेटे वैभव का पुतला फूंकने की तैयारी में थी बीजेपी, 2 कांग्रेस कार्यकर्ता आए और...


Rajasthan: अगर आपको भी है एडवेंचर का शौक तो एक बार जरूर आएं राजस्थान, ये स्पोर्ट्स हैं बेहद खास