Baran News: बारां में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कार्यक्रम तय हो गया है. आने वाली 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेडिकल कॉलेज का वर्चुअली शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर अधिकृत सूचना मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. हालांकि कुछ दिनों पहले ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो गया था. वर्तमान में 99 करोड़ की लागत से प्रस्तावित 4 मंजिला एकेडमिक ब्लॉक निर्माण के लिए मेलखेड़ी रोड पर खुदाई कार्य किया जा रहा है.


पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
मेडिकल कॉलेज के नोडल ऑफिसर डॉ. सीपी मीना ने बताया कि बारां मेडिकल कॉलेज का पीएम मोदी वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. इसकी अधिकृत सूचना मिल गई है. जल्द ही वर्चुअल समारोह कार्यक्रम के आयोजन संबंधी गाइडलाइन आ जाएगी. मिलने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री देश के विभिन्न प्रदेशों में प्रस्तावित व स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों में से कुछ का शिलान्यास व कुछ का लोकार्पण करेंगे. 


325 करोड़ का है बजट
उन्होंने बताया कि बारां मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण पर 325 करोड़ का बजट प्रस्तावित है. पहले चरण में 148 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए है. आरएसआरडीसी ने 99 करोड़ के टैंडर करने के बाद कार्यादेश जारी कर दिए थे. इसके बाद संवेदक फर्म की ओर से मौके पर साफ-सफाई, मजदूरों के लिए अस्थाई आवास, प्लांट स्थापित करने आदि का कार्य शुरू कर दिया. 99 करोड़ की लागत से 4 मंजिला एकेडमिक ब्लॉक, गर्ल्स व बॉयज हॉस्टल, मैस ब्लॉक, ओपन एयर थियेटर आदि कार्य जनवरी 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.


इसलिए हुई देरी
नोडल अधिकारी डॉ. मीना का कहना है कि बारां मेडिकल कॉलेज में भी प्रदेश के कुछ अन्य मेडिकल कॉलेज के साथ वर्ष 2022-23 में शिक्षण कार्य -शुरू किया जाना था, लेकिन निर्माण संबंधी कार्य में देरी होने के कारण इसमें कई साल की देरी हो गई. अब साल 2023-24 में शिक्षण कार्य शुरू किया जाएगा. इसके तहत जनवरी 2024 तक एकेडमिक ब्लॉक का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी.


ये भी पढ़ें


Pali News: आकाशीय बिजली गिरने से हुई तीन महिलाओं की मौत, झुलसे 8 लोगों को रेफर किया गया जोधपुर


Rajasthan News: जासूसी के आरोप में सेना भवन दिल्ली का सहायक कर्मचारी गिरफ्तार, पाकिस्तानी एजेंट के साथ था संपर्क