Rajasthan News: राजस्थान में जनवरी और फरवरी का महीना युवाओं के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि इन दो महीनों में चार एग्जाम होने हैं. इन परीक्षाओं में कुल 37 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं ये सभी परीक्षाएं बिना किसी नकल या लीक के कराना सरकार के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी, क्योंकि 2022 में होने वाली कई परीक्षाएं पूरी नहीं हो पाई हैं. कई के पेपर लीक हो गए हैं. कई अभी तक टल रहीं हैं. इसके लिए कई संगठन आंदोलन भी कर रहे हैं. विपक्ष हमलावर है. सरकार इन परीक्षाओं को ठीक तरीके से कराने के लिए जुटी हुई है. पुलिस ने भी बड़े-बड़े दावे किए हैं. साल 2022 में जिन परीक्षाओं को रद्द किया गया है उन्हें भी वर्ष 2023 में कराना बड़ी चुनौती होगी.


जनवरी और फरवरी में इन परीक्षाओं का आयोजन
ये चार परीक्षाएं बेहद महत्वपूर्ण हैं. इनमें से सीईटी ग्रेजुएट 6-9 जनवरी को होगी. इसमें कुल 11,276,58 अभ्यर्थी बैठेंगे. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में कुल 8 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे. 25-28 फरवरी तक यह परीक्षा होगी. सीईटी 12वीं की परीक्षा 4,5 और 11 फरवरी को होगी, जिसमें कुल 16,336,31 अभ्यर्थी बैठेंगे. वहीं सीएचओ के लिए 92 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. यह परीक्षा 19 फरवरी को होनी है. कुल मिलाकर 37 लाख अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में बैठेंगे.


चुनावी साल और बड़ी चुनौती
सरकार के लिए चुनौती बड़ी होगी. क्योंकि वर्ष 2023 में राजस्थान में विधान सभा के चुनाव होने वाले हैं. जनवरी में ही सरकार बजट भी पेश करने जा रही है. सरकार के लिए चुनौती यह होगी कि वो इन परीक्षाओं को शांतिपूर्ण तरीके से करा पाए. क्योंकि इसके अलावा भी कई और परीक्षाएं हैं, जिन्हें सरकार को कराना है. पिछले चार सालों में कई परीक्षाएं हुईं और उनमें से कई के पेपर लीक भी हुए हैं. ऐसे में सरकार बेहद सतर्कता बरत रही है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Paper Leak Case: पेपर लीक मामले में अब तक 55 आरोपी गिरफ्तार, ज्यादातर के पिता सरकारी टीचर