Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र में तालाब में नहाने गए 4 बच्चे डूबने लगे तो उनमे चीख पुकार मच गई. बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तालाब में कूदकर चारों बच्चों को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने 3 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. एक बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. 


जानकारी के अनुसार कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव मठ के रहने वाले मुकेश गोस्वामी अपनी बहन के ससुराल रहरई गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया है. उसके साथ उसका 12 वर्षीय बेटा विक्रम भी साथ था. विगत दिन सभी परिजन और रिश्तेदार शादी के कार्यक्रम में व्यस्त थे उसी दौरान मुकेश गोस्वामी का बेटा विक्रम 3 दोस्तों के साथ तालाब में नहाने के साथ चला गया. चारों बच्चे तालाब में नहाते समय डूबने लगे.


पानी में डूबने से मौत हो गई
बच्चों की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और तालाब में कूदकर चारों बच्चों को बाहर निकाला. 3 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और 12 वर्षीय विक्रम की पानी में डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. 


क्या कहना है पुलिस का 
सरमथुरा थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया है की मठ कंचनपुर निवासी मुकेश गोस्वामी शादी समारोह में शामिल होने के लिए रहरई गांव आया हुआ था, उसका बेटा नहाते समय तालाब में डूब गया था. परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन बच्चे की जान नहीं बच सकी. बच्चे के परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी और बिना पोस्टमार्टम कराये ही बच्चे के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो पुलिस तो पुलिस गांव पहुंची लेकिन घर में शादी होने की वजह से परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था.


ये भी पढे़ं: Rajasthan Elections: पूर्वी राजस्थान फतह करने पहुंच रहा BJP आलाकमान, कांग्रेस के लिए CM गहलोत ने भी संभाल ली कमान