Pulse Polio Abhiyan: पोलियो से आने वाली पीढ़ी को बचाने के कवायद, भीलवाड़ा में 4 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक
18 सितंबर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 5 साल तक की आयु के 3 लाख 59 हजार 898 बच्चों को 1559 बूथ पर पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलाई जाएगी.
Pulse Polio Vaccine: पोलियो से आने वाली पीढ़ियों को बचाने के लिए प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. इसी कड़ी में आने वाली 18 सितंबर को पोलियो रविवार रखा गया है. राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत इस दिन शून्य से पांच वर्ष आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. भीलवाड़ा में चार लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य तय किया है.
1559 बूथ पर पिलाएंगे पोलियो खुराक
भीलवाड़ा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुश्ताक खान ने बताया कि 18 सितंबर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 5 साल तक की आयु के 3 लाख 59 हजार 898 बच्चों को 1559 बूथ पर पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलाई जाएगी. जिला स्तरीय राष्ट्रीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में सीएचएचओ ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि पल्स पोलियो अभियान एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है. इसके लिए विभागीय अधिकारी व कर्मचारी इस अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करें. मिशन की भावना के अनुसार काम करते हुए पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाएं, ताकि जिले में एक भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित ना रहे.
शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने का प्रयास
सीएमएचओ ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के लिए जिले में की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस बार पल्स पोलियो अभियान में प्रथम दिन ही बूथ पर शत-प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा है. अगले दो दिन हेल्थवर्कर्स घर-घर जाकर पोलियो वैक्सीन से वंचित बच्चों को खुराक पिलाएंगे. इसके लिए आईसीडीएस, शिक्षा, आयुर्वेद, नगर परिषद व नर्सिंग कॉलेज के विभागीय अधिकारी और कर्मचारी आपसी समन्वय से कार्य करेंगे. अभियान की सफलता के लिए सुनिश्चित किया है कि पोलियो बूथ समय पर खुले. जागरूकता के लिए स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान अभियान की जानकारी बच्चों को देवें. बच्चों को घर से पोलियो बूथ पर लाने का प्रयास करें.
306 सुपरवाइजर करेंगे मॉनिटिरिंग
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजीव शर्मा ने बताया कि अभियान को लेकर जिला स्तर पर सभी तैयारियां पूरी है. कार्मिकों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया है. पल्स पोलियो खुराक की निर्धारित समय पर सभी बूथों पर उपब्लधता सुनिश्चित की जाएगी. अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए 306 सुपरवाईजर की नियुक्ति की है. अभियान में स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग लिया जाएगा. हाई रिस्क ऐरिया जैसे कच्ची बस्तियों, फुटपाथ, ईंट-भट्टों, निर्माण क्षेत्रों व औद्योगिक क्षेत्रों आदि में रहने वाले बच्चों को भी पोलियो खुराक पिलाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. बैठक में आयुर्वेद विभाग के डॉक्टर श्यामधर मिश्रा, जिला आईईसी समन्वयक अशोक प्रजापत, पीएचएम बुशरा सहित नगर परिषद, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि व नर्सिंग कॉलेज के पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें