Udaipur News: इस मानसून में राजस्थान में अब तक औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. नतीजा यह कि अगस्त के आखिर में भरने वाले जलाशय जुलाई में ही भर चुके हैं. कई जगह बाढ़ की स्थिति भी बनी है, लेकिन उदयपुर में एक 27 फिट भराव क्षमता वाले बांध के टूटने की खबर सामने आई है, जिसके बाद अलर्ट जारी कर दिया है. यही नहीं क्षेत्र से जुड़े स्कूलों को भी दो दिन के लिए बंद कर दिया है. सिविल डिफेंस और जल संसाधन विभाग की टीम लगातार इस काम कर रही है. हालांकि स्थिति अब तक कंट्रोल में है और बांध को खाली किया जा रहा है.


4 गांव आ सकते हैं चपेट में
यह बांध उदयपुर शहर से 70 किमी दूर है झाड़ोल तहसील स्थिति टिन्डोर नाका बांध है. इसकी भराव क्षमता 27 फिट है. इसमें दरार होने के बाद एक छेद हो गया था जिससे ग्रामीण में हलचल मच गई. ग्रामीणों ने अधिकारियों को सूचना दी तो पूरा प्रशासन वहां पहुंच गया. जल संसाधन विभाग की टीम और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. बांध 10 फिट तक भरा हुआ था. टीमों ने ऑपेरशन शुरू करते हुए बांध में एक और छेद किया और पानी निकालने शुरू किया. पानी धीरे निकल रहा है और आसपास के 4 गांवों को अलर्ट पर रखा हुआ है. अगर बांध पूरी तरह से टूटा तो 4 गांव के लोगों पर संकट आ सकता है. इसलिए टीमें अभी भी बांध पर तैनात हैं और पानी खाली होने का इंतजार कर रही हैं.


अब सिंचाई का पानी नहीं मिलेगा
इस बांध से एक नहर बनी हुई है, जिससे 4 गांव के लोगों को खेतों के पानी मिलता है, जिससे सिंचाई होती है. बांध खाली होगा और इसकी मरम्मत होगी इसलिए अगले साल सिंचाई का पानी नहीं मिलेगा, जिससे सैकड़ों बीघा जमीन पर पानी का संकट आ जाएगा. यह बांध 15 साल पहले बना था.


ऐसे टूटा बांध 
झाडोल उपखंड के जल संसाधन विभाग एईएन दिलीप सिंह देवड़ा ने बताया कि बांध के मेन गेट के पास स्लुस वेल डेमेज हो गया है. फिलहाल बांध टूटने का खतरा नहीं है. इसकी मरम्मत के लिए 1 करोड़ 20 लाख का एस्टीमेट भेजा हुआ है.


ये भी पढ़ें


Udaipur News: पिछले साल के मुकाबले यात्रियों ने की दो गुना ज्यादा हवाई यात्रा, अब बढ़ाई जाएगी फ्लाइट्स की संख्या


Kota Corona Update: कोटा में कोरोना से एक की मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव, प्रशासन अलर्ट