Rural Olympic In Rajasthan: राजस्थान की गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं को खोजकर आगे लाने के लिए पहली बार राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों (Rajiv Gandhi Rural Olympic Games) का आयोजन करेगी. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण ओलम्पिक खेल के शुभंकर ‘शेरू’ का अनावरण कर थीम सॉन्ग जारी किया. 


दरअसल 29 अगस्त से प्रदेश में होने वाले ग्रामीण ओलंपिक खेलों में करीब 30 लाख प्रदेशवासी भाग लेंगे. 2 लाख टीमें बनाई है. ग्राम पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक खेलों के आयोजन में करीब 40 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सरकार का उद्देश्य इन खेलों के जरिए ग्रामीण खिलाड़ियों को खोज कर आगे लाना, उनकी प्रतिभा को तराशना, उन्हें प्रोत्साहित करना और आमजन में खेल भावना को बढ़ावा देना है.


बुजुर्ग और महिलाओं ने भी करवाया रजिस्ट्रेशन
सरकार ने ग्रामीण ओलंपिक के लिए छह खेलों का चयन किया है, जिसमें कबड्डी, बालक वर्ग शूटिंग वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, बालिका वर्ग खो-खो, वॉलीबॉल और हॉकी खेल शामिल हैं. खास बात है कि युवाओं के साथ बुजुर्गों और महिलाओं ने भी बड़े स्तर पर खेलों में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. ओलंपिक खेल से पहले प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में पूर्वाभ्यास आरंभ हो गया है.


ग्रामीण ओलंपिक से विकसित होगी नई खेल संस्कृति
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आज राजस्थान में खेलों के प्रति जो माहौल बन रहा है वह अविश्वसनीय है. यदि प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज कर उन्हें उचित प्रशिक्षण दिया जाए तो वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश एवं प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं. राज्य सरकार ने खेलों के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदान तैयार करवाए हैं. खिलाड़ियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है और प्रदेश में एक नई खेल संस्कृति का निर्माण हो रहा है. उन्होंने आह्वान किया कि खेलों के सफल आयोजन में आमजन के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि अपनी भागीदारी उत्साहपूर्वक निभाएं.


राज्य में खिलाड़ियों को मिल रहा प्रोत्साहन
सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियाड सहित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को बढ़ाया है. स्वर्ण पदक विजेता को 75 लाख से बढ़ाकर 3 करोड़ रूपये, रजत पदक विजेता को 50 लाख से 2 करोड़ रूपये और कांस्य पदक विजेता को 30 लाख से 1 करोड़ रूपये राशि दी जा रही है. इसके अलावा एशियाई एवं राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक जीतने पर दी जाने वाली 30 लाख, 20 लाख एवं 10 लाख रूपये की ईनामी राशि को बढ़ाकर क्रमशः 1 करोड़, 60 लाख एवं 30 लाख रूपये किया है.


राज्य सरकार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 229 खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न पॉलिसी के तहत सरकारी नौकरी दी है. इसके अलावा प्रशिक्षकों के लिए भी पेंशन स्कीम लागू की है. खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरियों में 2 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है और उन्हें डीएसपी स्तर तक की नौकरियां दी जा रही है. इससे खिलाड़ियों तथा प्रशिक्षकों का भविष्य सुरक्षित हुआ है.


प्रदेश में किया खेल सुविधाओं का विस्तार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए अहम फैसले लिए हैं. मेजर ध्यानचंद योजना के तहत प्रत्येक ब्लॉक में चरणबद्ध तरीके से खेल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. पैरा खिलाड़ियों के लिए जयपुर एवं जोधपुर में आवासीय पैरा खेल अकादमी का निर्माण किया जा रहा है. जयपुर और जोधपुर में हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स ट्रेनिंग एंड रिहेबिलीटेशन सेंटर एंव जोधपुर में राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट की स्थापना की है. जोधपुर और जयपुर में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए पैरा एकेडमी बनने जा रही है. बीकानेर में शानदार स्टेडियम का निर्माण करवाया है. उत्कृष्ट खेल सुविधाओं का विस्तार ग्राम पंचायत स्तर तक करने का प्रयास किया जा रहा है.


29 अगस्त से शुरू होगा ग्रामीण ओलंपिक
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर 29 अगस्त से 1 सितंबर, ब्लॉक स्तर पर 12 सितंबर से 15 सितंबर, जिला स्तर पर 22 सितंबर से 25 सितंबर और राज्य स्तर पर 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक प्रस्तावित है. खेलों का आयोजन खेल विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के समन्वय से किया जा रहा है.


कार्यक्रम में खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना, क्रीडा परिषद अध्यक्ष कृष्णा पूनियां, शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्य सचिव उषा शर्मा, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव गहलोत, राजस्थान किसान आयोग अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला, बंजर भूमि विकास बोर्ड अध्यक्ष संदीप चौधरी, राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा, समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा, राजस्थान क्रीडा परिषद उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.


ये भी पढ़ें


Gori Nagori Viral Video: गोरी नागोरी के डांस ने फिर मचाया सोशल मीडिया पर धमाल, जबरदस्त मूव्स के दीवाने हुए फैन्स


Rajasthan Politics: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का दावा, कहा- श्रीमदभवत गीता के समान है पीएम मोदी पर लिखी यह किताब