Shravani Teej Mela 2022: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) का दूसरा बड़ा मेला 'श्रावणी तीज' आज से शुरू हो गया है. 13 दिन भरने वाले राष्ट्रीय दशहरा मेला के बाद स्टेशन हाट रोड पर दूसरा बड़ा श्रावणी तीज मेले का आगाज रविवार को हुआ. कई प्रदेशों के व्यापारियों ने मेले में दुकानें लगाई हैं. 55 साल से लगातार भरते आ रहे इस मेले की तैयारियां पहले ही हो चुकी थीं. कोविड-19 (Covid-19) के चलते लंबे समय बाद यह मेला आयोजित किया जा रहा है. यहां बच्चों के लिए पहली बार वाटर पार्क, मिकी माउस, झूले, चकरी, चाट बाजार, मीना बाजार, खिलौना बाजार, क्रोकरी, रेडीमेड के अलावा रोजमर्रा की सामग्री के साथ कई रोमांचक चीजें देखने को मिल रही हैं.


राजस्थान के अलावा यहां उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित कई जगह से व्यापारी पहुंचते हैं. श्रावणी तीज मेले में सांस्कृतिक आयोजनों से इसकी शुरुआत होती है. भगवान शिव और माता पार्वती की सवारी निकाली जाती है. पूजा अर्चना के बाद लोग उत्साह से नाचते गाते चलते हैं. इसमें अलगोजा पार्टी सहित क्षेत्रवासी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहते हैं. मेला स्टेशन क्षेत्र स्थित अजय आहूजा पार्क के पास हाट रोड पर संचालित किया जा रहा है. यहां हर दिन करीब 5000 लोग मेले में आनंद उठाते हैं. यहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. इसके साथ ही कवि सम्मेलनों का आयोजन भी किया जाता है.


ये भी पढ़ें- Bundi Crime News: दो साल तक नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाता रहा कलयुगी बाप, चंबल के बीहड़ से हुआ गिरफ्तार


नंद किशोर भरावा ने की थी मेले की शुरुआत


गौरतलब है कि 55 साल पहले स्टेशन क्षेत्र में श्रावणी तीज मेले की शुरुआत हुई थी. नंद किशोर भरावा ने इस मेले की शुरुआत की थी. सागवान की 3 फीट की तीज माता की प्रतिमा बनवाकर ठेले पर सवारी निकाली थी. उसके बाद में इस परंपरा को पुत्र दिवंगत भंवरलाल भराव ने आगे बढ़ाया. वर्तमान में आयोजन समिति के अध्यक्ष बसंत भरावा और संयोजक श्याम भरावा व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं. तीन पीढ़ी से इस मेले को भरवाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Health News: टीबी मुक्त होगा राजस्थान, सबसे ज्यादा रोगी ढूंढ़कर लाने वाले कर्मचारी होंगे सम्मानित