5G In Rajasthan: रिलायंस जियो ने दिवाली पर राजस्थान की जनता को 5जी सर्विस (5G Service) की सौगात दी है. रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने राजसमंद के प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर से राजस्थान में 5जी सेवाओं की शुरुआत की है. हालांकि इसकी कमर्शियल लॉन्चिंग अभी नहीं की गई है. 5जी सेवा के साथ कंपनी ने प्रदेश की जनता को दिवाली के मौके पर कुछ खास ऑफर भी दिए हैं.
1 अक्टूबर से हुई थी शुरुआत
दरअसल 1 अक्टूबर को देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने की शुरुआत में रिलायंस ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में 5जी सेवाओं का बीटा टेस्टिंग शुरू की थी.
इसलिए राजसमंद से लॉन्च हुई सेवा
बता दें कि अंबानी परिवार की देवता श्रीनाथजी पर अटूट विश्वास और मान्यता है. इस साल सितंबर में मुकेश अंबानी ने श्रीनाथजी के दर्शन कर मंदिर के महंत विशाल बाबा से आशीर्वाद लिया था. उस वक्त उन्होंने कहा था कि राजस्थान में श्रीनाथजी मंदिर से 5जी सर्विस शुरू की जाएंगी. बता दें कि इससे पहले, रिलायंस जियो ने 4 जी सेवाओं की शुरुआत भी यहीं से की थी.
एक अधिकारी ने कहा, "5जी सेवाओं की शुरुआत से राजस्थान में लोगों का जीवन बदल जाएगा. यह उन्हें वैश्विक नागरिकों के समान प्रौद्योगिकी की समझ रखने वाला बना देगा." नाथद्वारा मंदिर के महंत विशाल बाबा ने कहा, "हम 5जी सेवाओं की शुरुआत का स्वागत करते हैं. यह श्रीजी के लिए 5जी है."
'दिसंबर 2023 तक देशभर में उपलब्ध होगा 5जी'
मुकेश अंबानी ने कहा, "रिलायंस जियो की 5जी सेवाएं पूरे भारत में दिसंबर 2023 तक उपलब्ध होंगी. भारत ने भले ही देर से शुरुआत की हो, लेकिन सबसे अच्छी गुणवत्ता और सबसे सस्ती 5जी सेवाएं होंगी."
ये भी पढ़ें
Diwali 2022: दीपावली पर पटाखों के साथ ट्रेन में ना करें सफर, रेलवे ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी